बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई जिनके शो में जाने से पहले अपनी फैमिली से खासकर अपनी मां से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो से निकलने का बाद अपनी लाइफ आए बदलाव और अपनी मां से रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 13 में जाने से पहले वो काफी अकेला मेहसूस कर रही थीं उनकी लाइफ में काफी उथल-पुथल मची हुई थी। रश्मि के मुताबिक उनकी निजी जिंदगी से लेकर पारिवारिक संबंध अच्छे नहीं थे। लेकिन शो से बाहर आने के बाद मैंने मां से माफी मांग ली है और उन्होंने मेरा खुले दिल से स्वागत किया,अब हमारे बीच सब कुछ ठीक है।’
रश्मि ने एक वेब पोर्टेल को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान जिस तरह की चीज़ें उनके साथ हो रही थीं। उनसे रश्मि के मन में काफी निराशा हो गई थी। उन्हें नहीं पता था कि उनकी फैमिली इन चीज़ों पर कैसे रिएक्ट करने वाली है। वेब पोर्टल को रश्मि ने बताया कि ‘शो में फैमिली वाले टास्क के दौरान जब मेरे भाई के बच्चे मुझसे मिलने आए तब उन्होंने मुझे बताया कि घर में सब आपको याद कर रहे हैं और चीज़ें अब बदल रही हैं, जिसके बाद मुझे थोड़ी शांति मिली और मैंने निर्भय होकर सोचा कि अब मेरा परिवार मेरे साथ है मुझे अपने रिलेशशिप को खत्म कर देना चाहिए।
इतना ही नहीं रश्मि देसाई ने कहा- ‘इससे पहले मेरे और मेरी मां के बीच में तमाम दिक्कतें थीं हमारी सोच में एक जेनेरेशन गैप का भी फर्क पड़ता था।’ उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी अबतक एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है। लेकिन उनकी लाइफ में समय है अब बदलाव का और अब परिवार के साथ अपना समय बिता रही हैं।
बता दें शो में रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के घर में जहां एक तरफ अपने और अरहान के रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थीं तो वहीं दूसरी ओर शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी तकरार के किस्से खूब मशहूर हुए थे।