टीवी के पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में अंगूरी भाभी के किरदार को लेकर चल रही तनातनी अब और गहरी होती जा रही है। शिल्पा शिंदे की शो में वापसी के बाद जहां फैंस एक्साइटेड नजर आए, वहीं शुभांगी अत्रे से जुड़ी बयानबाजी ने नया विवाद खड़ा कर दिया। अब इस पूरे मामले पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने खुलकर अपनी राय रखी है।

दरअसल, शिल्पा शिंदे ने जब एक बार फिर अंगूरी भाभी के रोल में कमबैक किया, तो पुराने और नए चेहरे की तुलना शुरू हो गई। इसी तुलना पर शिल्पा ने शुभांगी अत्रे को लेकर कई बयान दिए, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई। अब रश्मि देसाई ने इस विवाद में संतुलित लेकिन साफ बात कही है।

रश्मि देसाई का मानना है कि तुलना करना ही गलत है, खासकर तब जब बात एक सीनियर एक्ट्रेस की हो। उन्होंने कहा कि शिल्पा शिंदे इंडस्ट्री में शुभांगी अत्रे से काफी पहले आई थीं और ऐसे में उन्हें किसी से कंपेयर करना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है। रश्मि ने दोनों एक्ट्रेसेस को मेहनती और टैलेंटेड बताया।

कौन हैं ‘टॉक्सिक’ फिल्म की एक्ट्रेस बीट्रिज़ टौफेनबैक? यश के साथ कार रोमांस वाले सीन को लेकर बटोर रहीं सुर्खियां

गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने साल 1999 में टीवी करियर की शुरुआत की थी, जबकि शुभांगी अत्रे ने 2007 के आसपास इंडस्ट्री में कदम रखा। ऐसे में अनुभव के लिहाज से शिल्पा सीनियर हैं। रश्मि ने साफ कहा कि शिल्पा शायद खुद भी किसी से तुलना किया जाना पसंद नहीं करेंगी।

रश्मि देसाई ने यह भी माना कि शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी के किरदार में जान डाल दी थी। उन्होंने कहा कि शुभांगी ने उस रोल के साथ ईमानदारी से मेहनत की और दर्शकों ने भी उन्हें पसंद किया। वहीं, शिल्पा शिंदे की भी अपनी एक लंबी जर्नी रही है। उन्होंने कभी शो छोड़ना नहीं चाहा था और अब जब वह लौटकर आई हैं, तो यह उनके लिए घर वापसी जैसा है।

रश्मि ने आगे कहा कि शिल्पा शिंदे अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं और वही उनकी पर्सनैलिटी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी और के काम को कम आंका जाए। शुभांगी ने जिस दौर में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया, वह उनकी मेहनत का नतीजा था और उसकी तुलना नहीं होनी चाहिए।

‘ऐ जाते हुए लम्हों’ वाली शरबानी मुखर्जी अब कहां हैं, ‘बॉर्डर’ रिलीज होते ही बन गई थीं क्रश

इससे पहले शिल्पा शिंदे ने खुद कहा था कि उनका शुभांगी अत्रे से कोई कंपैरिजन नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अंगूरी भाभी हमेशा से वही रही हैं और इसी वजह से इतने साल बाद उनकी वापसी हुई है। हालांकि, शुभांगी पर ‘कॉपी’ करने जैसे आरोप फैंस को खास पसंद नहीं आए।

शिल्पा के बयानों के बाद कई टीवी सेलेब्स भी इशारों में नाराजगी जताते नजर आए। सौरभ राज जैन और फलक नाज जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर शिल्पा के कमेंट्स पर तंज कसा। फलक नाज ने तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिल्पा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शुभांगी अत्रे ने उस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।