Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉक डाउन रखने का फैसला किया है। इस दौरान लॉकडाउन में दर्शकों की सोशल मीडिया पर लोगों की भारी मांग पर डीडी नेशनल पर गोल्डन एज शो ‘रामायण’ की वापसी हुई। रामानंद सागर के इस धार्मिक पुराने शो ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता को साबित कर दिया है। शो का पहला एपिसोड प्रसारित होते ही रामायण ने सारे टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।
Thrilled to share that the re-telecast of RAMAYAN on @ddnational has garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 ( source: @BARCIndia )
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 2, 2020
33 साल पुराने इस रामायण शो की टीआरपी की बात करें, तो हाल फिलहाल कोई भी शो इसके सामने टिकता नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं साल 2015 से लेकर अब तक जनलर एंटरटेनमेंट कैटगरी (सीरियल्स) के मामले में यह बेस्ट शो बना गया है। इस बारे में जानकारी देते खुद डीडी नेशलन के सीईओ शशि शेखर ने एक ट्वीट के जरिए बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए काफी मज़ा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो ‘रामायण’ साल 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो है।’ शशि यह बात बार्क के हवाले से बताई।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि जब से बार्क ने 2015 में रेटिंग शुरू की है, तब से दूरदर्शन के लिए यह एक रिकॉर्ड है। कोरोना से लड़ाई के दौरान भी दूरदर्शन जमकर देखा जा रहा है। ना सिर्फ रामायण बल्कि लॉकडाउन पीरियड में लोगों की डिमांड पर पुराने शोज की वापसी होती दिख रही है। रामायण के अलावा महाभारत और शक्तिमान की भी डीडी नेशनल पर वापसी हुई है।
इसके अलावा ब्योमकेश बक्शी, फौजी, सर्कस,देख भाई देख और श्रीमान श्रीमती जैसे ऑलटाइम हिट सीरियल्स की भी वापसी हो गई है। बता दें 19 मार्च से टीवी शोज की शूटिंग बंद है। ऐसे में कई और चैनल्स भी पुराने शोज़ का प्रसारण कर रहे है। इसमें सोनी टीवी, जी टीवी और कलर्स जैसे चैनल्स के नाम शामिल हैं।