कई साल पहले एक्ट्रेस राखी सावंत ने टेलीविजन पर एक चैट शो होस्ट किया था। इस चैट शो का नाम था ‘द राखी सावंत शो’। इस शो पर राखी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को इंवाइट किया। शो पर दीपिका और राखी ने खुल कर बातें भी कीं। इस दौरान राखी सावंत ने दीपिका से पूछा कि उन्हें अपनी बॉडी का कौन सा पार्ट सबसे अच्छा लगता है जिसे वह लोगों को दिखाना चाहती हैं। इस सवाल का जवाब देने से पहले दीपिका सवाल रिपीट करती हैं। कुछ देर रुक कर जब वह अपना जवाब राखी के आगे रखती हैं, तो राखी जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

शो में राखी दीपिका से पूछती हैं, ‘आपकी बॉडी का ऐसा कौन सा पार्ट है, जो आप दिखाना चाहती हैं..फिल्मों में?’ इस पर दीपिका का जवाब बहुत ही सुलझा हुआ होता है। दीपिका कहती हैं, ‘स्माइल, फिल्मों में भी और वैसे भी।’ इस पर राखी सावंत का का रिएक्शन कुछ अलग होता है। वह हंसते हुए कहती हैं, ‘अईं ये कोई बॉडी का पार्ट होता है?’ दीपिका भी अपने जवाब में हंसते हुए कहती हैं ‘हां, ये बॉडी का पार्ट ही है। मेरा टंग भी है बॉडी का पार्ट’।

A post shared by Rakhi Sawant Official (@rakhisawant2511) on

यह वीडियो क्लिप राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई लोगों ने इस पर कॉमेंट किए। इसके चलते यूजर कहते नजर आए कि दीपिका का आंसर बहुत ही सोबर था। एक यूजर ने कहा, ‘ये लेडी… लेकिन दीपिका का जवाब बहुत क्लासी था।’