Priyank Sharma, Bigg Boss Season 11 Contestant: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 11 में इस बार कंटेस्टेंट बनकर प्रियंक शर्मा ने एंट्री ली है। शर्मा को स्पलिट्सविला से काफी लोकप्रियता मिली है। इसके अलावा वो एमटीवी पर आने वाले दूसरे शो रोडीज का भी हिस्सा रहे हैं। 25 साल के हैंडसम और युवा प्रियंक युवाओं के बीच पहले से ही स्टार हैं। कलर्स द्वार अपलोड किए गए वीडियो में प्रियंक अपने बारे में घरवालों को बता रहे हैं। प्रियंक कहते हैं- मैं दिल्ली से हूं और पिछले एक डेढ़ साल से मुंबई में रह रहा हूं। मैं आता जाता रहता हूं। मैंने अभी तक कुछ ऐसा खास किया नहीं है। मैंने इससे पहले दो रिएलिटी शोज किए थे। जिसमें एक रोडीज था एक स्पलिट्सविला था। स्पलिट्सविला अभी चल रहा है। एमटीवी पर आ रहा है।

प्रियंक ने आगे बतया-  मैं एक एक्टर को तौर पर बाहर आना चाहता हूं। उससे पहले मैं एक डांसर था। एक कोरियोग्राफर था। श्यामक डावर एक इंटरनेशनल डांस इंस्टीट्यूट है उसके साथ काम कर रहा था। उनकी कोर कंपनी के साथ। वो मैंने छोड़ दिया। तीन साल कंपनी में उनके साथ मैंने काम किया था। पहले मुझे डांसिंग में एक फ्री स्टाइल में एक फ्री डांसर कुछ करना था। वो फिर मैंने छोड़ा। अब एक एक्टर के तौर पर देख रहा हूं आगे। संघर्ष चल रहा है उसके लिए आगे। इससे पहले घर के अंदर जाने से पहले शर्मा ने िंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बातचीत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनने को लकेर काफी एक्साइटिड हैं।

प्रियंक शर्मा का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्रियंक ने कहा था- बिग बॉस मेरे करियर में मील का पत्थर है क्योंकि यह मेरे लिए काम के कई दरवाजे खोलेगा और मुझे काफी ज्यादा एक्सपोजर देगा। बच्चों का आइकन बनने के बाद अब मैं सभी उम्र के लोगों का दिल जीतना चाहता हूं। अपने डांस, पर्सनैलिटी और सकारात्मकता के जरिए मैं ज्यादा लोगों का हिरो बनना चाहता हूं।

शर्मा ने कहा मैं रिएलिटी शोज की सेंचुरी बनाना चाहता हूं लेकिन फिलहाल हैट्रिक से खुश हूं। लोगों सोचेंगे कि मैं काफी युवा हूं लेकिन मैं इसके लायक हूं और निश्चित तौर पर विजेता बनूंगा। मैं रोडीज और स्पलिट्सविला जीत नहीं पाया लेकिन बिग बॉस 11 की ट्रॉफी घर लेकर जाउंगा।

https://www.jansatta.com/entertainment/