Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में घर वालों और शो के दर्शकों की नजरों में पारस एक मजबूत कंटेस्टेंट माने जाते हैं। खुद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी पारस को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताते हैं लेकिन वह बिग बॉस 9 के विनर को खास इंप्रेस नहीं कर पाए। जी हां, यहां बात हो रही है कि नच बलिए 9 के विनर और टीवी अभिनेता प्रिंस नरूला के बारे में। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पारस को लेकर अपनी राय बयां की और बताया कि उन्हें पारस का गेम प्लान पसंद नहीं। बकौल प्रिंस, पारस शो में सिर्फ माहिरा शर्मा को लेकर बातें करते हैं। प्रिंस ने बताया कि बिग बॉस के घर में पारस का अपना कोई गेम नहीं दिखता। इस घर में वह कुछ भी नहीं कर रहे। प्रिंस का मानना है कि बिग बॉस के घर में पारस सोचते हैं कि वह Splitsvilla में हैं, वह चाहते हैं ‘कि शो में उनकी लड़कियों से बनी रहे।’
पारस नहीं चाहते कि कोई भी फीमेल कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में निराश हो और इसी गेम प्लान के साथ वह आगे जाने का सोचते हैं बाकी वह शो में उनका कोई गेम नहीं दिखता। पारस का नाम शो के सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट में शुमार हैं। पिछले दिनों पारस अपने हेयर विग को लेकर ट्रोल हुए थे। बिग बॉस के दर्शकों ने पारस के बिना विग फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
प्रिंस नरूला ने सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असीम रियाज को लेकर भी बातचीत की। सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर प्रिंस ने कहा कि अस्पताल से वापस आने के बाद भी शुक्ला दूसरों की अपेक्षा शो में बेहद कम दिख रहे हैं। हालांकि प्रिंस सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के लिए टॉप 3 का दावेदार जरूर मानते हैं। Roadies 12 के विनर का कहना है कि टॉप 3 तक सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असीम रियाज जाएंगे।
बता दें कि शहनाज तो शो में आए हर खास मेहमान की भी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं और सलमान खान भी उन्हें पसंद करते हैं। शो में शहनाज अपनी नादान हरकतों से दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री हिमांशी खुराना के आने से पहले कहा जा रहा था कि शहनाज का रियल चेहरा सामने आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हिमांशी के न आने से उनकी फैन-फॉलोइंग कम हुई और न जाने से। पंजाब की कैटरीना कैफ अब भी सीजन 13 की सबसे क्यूट और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बनी हुई हैं। उनके साथ सिद्धार्थ भी कभी-कभी अपने नटखट अंदाज में नजर आते हैं।

