अभिनेत्री और मॉडल अंजलि आनंद ने कहा कि मनोरंजन और ग्लैमर उद्योग में अब भी मोटे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है। लैक्मे फैशन वीक विंटर/ फेस्टिव 2017 में वेंडेल रॉड्रिक्स के प्राइमेरो संग्रह के लिए रैंप पर चलने वाली अंजलि ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें काम ढूंढ़ने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि भारत में हमारे पास प्लस साइज मॉडल नहीं हैं। मोटे लोगों को मॉडलिंग या अभिनय में उतना काम नहीं मिलता जितना सामान्य लोगों को मिलता है। ग्लैमर उद्योग में काम ढूंढ़ना मुश्किल है।’’

अंजलि के मुताबिक, ‘‘मैंने जब मोटापे के साथ मॉडलिंग शुरू की थी, मैंने हमेशा सोचा था कि मुझे इस देश में काम नहीं मिलेगा। लोगों ने मुझे पोस्टरों पर देखा और वह अचंभित हुए। लोगों के लिए पोस्टर पर मोटी लड़की को स्वीकार करना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि हम जो हैं उसके लिए हमें खुश होना चाहिए। हम जो पहने उसमें हमें सहज होना चाहिए।’’ हालांकि वह खुश हैं कि अब यह सोच धीरे-धीरे बदल रही है और उनके टीवी धारावाहिक ‘‘ढाई किलो प्रेम’’ के बाद से चीजें उनके लिए बेहतर हो गईं। रोड्रिक्स के संग्रह ने सफेद रंग के साथ शुरूआत करके उस नियम को तोड़ा है जिसमें सफेद रंग को लंबे समय तक मोटे लोगों के लिए प्रतिबंधित माना जाता रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंजलि उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए वजन बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया था। डेब्यू शो ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए शो के निर्माताओं ने अंजलि को और वजन बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। अंजलि का वजन उस वक्त 108 किलो था और वे इससे ज्यादा वजन बढ़ाने के लिए तैयार नही थीं। यह शो दो ऐसे लोगों की कहानी है जो खुद मोटे हैं लेकिन अपने जीवनसाथी में कई सारी खूबियां चाहते हैं।

… At times like these, when I get do do stuff like this, I feel so lucky to be different. If me being different can inspire so many of yu, then it’s all worth it. My goal is simple – I want to be the best version of myself and achieve everything I want by being who I AM. I love the way I are and so should yu! Don’t let anyone ever dull your sparkle. We gotta shine bright in this world full of similar looking dimwits who think they’re better than us when the truth is that we’re all different and we’re all here to achieve something great! Let’s encourage each other and not put anyone down, ever. If yu have something negative to say to a person, DONT SAY IT. They don’t need it. They know who and what they are and are capable of taking care of themselves. Do not be my dietician/gym trainer/adviser etc. Be my friend because that’s all I need. WE ARE HERE & WE ARE HERE TO STAY. My ultimate dream is to see a girl like me on the cover of every magazine, walking for every designer like any other model, be a heroine in a big banner movie, be on every poster, every advertisement and not only the ones for larger people, but to be treated like a serious model/actor. I hope one day this country and its people realise that EVERYONE is beautiful in their own way and need to be accepted as they are. Let’s all pledge today to be happy, confident and comfortable in our own skin because if we don’t love ourselves, why would anyone else? #Love #LoveYourself #LoveIsTheAnswer #allplussize #allprimerocollectionbywendellrodricks #LakmeFashionWeek #lakmefashionweek2017 #lakmefashionweek17 #BodyPositive #BigAndBeautiful #ImSaxyAndIKnowIt #EkHaiAnarYaahanKitneBimaarYaha #MeriPantBhiSaxy #OhShitBollywoodKaiseAagayaBeechMein #OkBye

A post shared by Anjali Dinesh Anand (@anjalidineshanand) on