टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। तेजस्वी इस सीरियल में अपने रोल को लेकर हर बार काफी एक्साइटेड दिखाई देती हैं। जब भी कोई भी उनसे इस रोल के बारे में पूछता है तो वह खुल कर इस बारे में बात करती हैं। पिछले दिनों ‘पहरेदार पिया की’ काफी सुर्खियों में रहा, तो कई सेलेब्स ने इस सीरियल की भी खूब टांग खींची थी। वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी बताती हैं कि जब इस सीरियल और सीरियल में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में उन्होंने अपने करीबियों को बताया तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया। तेजस्वी बताती हैं, ‘मैंने इस रोल को लेकर कई लोगों से बात की, तो जिसको भी मैंने बताया उनका रिएक्शन था, क्या 10 साल के बच्चे से शादी होगी।’

इस शो को लेकर सबके दिमाग में था कि आगे कोई अजीब ट्विस्ट आएगा। वहीं यह शो उन शोज में से नहीं होगा जो आते हैं और चले जाते हैं। लेकिन मैं जानती थी कि इस शो में ऐसी कोई बात तो हैं, जो जबरदस्त है और जिसके बारे में लोग बात करेंगे। इसको लेकर मैं बहुत एक्साइटेड थी। इस दौरान जब मुझे भी इस शो के बारे में पता चला था और अपने रोल के बारे में जाना था तो मुझे भी लगा कि ये क्या है। लेकिन बाद में सब समझ आया।’ तेजस्वी बताती हैं, ‘मेरे पास जब यह शो आया था तो सिर्फ इमेजिन कर के ही मैंने इस रोल के लिए हां कह दिया था। मैं इसके लिए तैयार थी।’

Goddes #tejaswiprakash #tejaswiprakashwayangankar #goddess #swaragini #ragini #raginimaheshwari #raginigadodia #raginilakshmaheshwari #mrsmaheshwari #raglak #colorstv #newshow #gorgeous #yellowdress @tejasswiprakash

A post shared by Tejaswi Prakash Wayangankar (@tejaswiprakash_) on

बता दें, सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ पिछले दिनों खूब खबरों में रहा। शो के कॉन्सेप्ट को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि 10 साल के बच्चे के साथ 18 साल की लड़की का ब्याह कुछ अजीब है। इसके चलते टीवी एक्टर करण वाही भी अपने एक ट्वीट के जरिए इस शो को बकवास बताया था। वहीं इसके बाद करण ट्विटर पर ट्रोल हो गए थे।