सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल के घर दो महीने पहले एक नन्हा मेहमान आया, जिसके बाद अब दोनों एक्टर्स काफी खुश हैं। इसके चलते निशा ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। करण मेहरा और निशा रावल का यह पहला बच्चा है इसी के साथ ही वह पैरेंट्स बन कर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम कविश रखा है। कविश इसी साल 14 जून को पैदा हुआ। इसके चलते अब तक निशा अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
सोमवार को निशा का बेटा पूरे दो महीने का हो चुका है। इसके बाद मॉम निशा ने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इसने मुझे मदरहुड का टाइटल दिया है। इससे रिस्पॉन्सबिलेटी, लव, सेक्रिफाइस, स्माइल, जॉय बहुत सारी मेमोरीज जुड़ी हैं। मैं जल्द ही तुम्हारे मूंह से मां सुनना चाहती हूं।’ कुछ दिनों पहले निशा ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनकी दादी के हाथ में कविश है। वहीं निशा ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ दिखाई दे रही हैं।

