Nimki Vidhayak, 6 September Preview Episode Online: स्टार भारत के शो ‘निमकी विधायक’ में इन दिनों दिलचस्प मोड़ आया है। शो में निमकी के सामने अब मिंटू सिंह से सामने होने वाला है। फिलहाल आने वाले एपिसोड में निमकी और मिंटू की दादी की मुलाकात होगी। दादी से मुलाकात के बाद निमकी और मिंटू का भी मिलन हो सकता है।
शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी हॉस्टिपल से गंगा देवी के रूम से धीरे से बाहर जा रही होती है, तभी गंगा देवी उसे रोक लेती हैं। गंगा देवी कहती है कि उनका चेकअप हो गया। जिसपर निमकी कहती है कि हां। इसके बाद गंगा देवी कहेंगी कि वह जानती हैं कि वह निमकी और डॉक्टर के भेष में वह कमरे में आई है। इसके बाद निमकी गंगा के बगल में बैठ जाती है और गंगा उसे दुबई की चॉकलेट देती है। निमकी कहती है कि वह एक-एक चॉकलेट चाची और मोनू के लिए लेकर जाएगी। जिसपर निमकी कहती है कि परिवार में मेरा भाई और चाची है न।
वहीं दूसरी ओर बीडीओ बाबू अपनी पत्नी स्वीटी संग होने वाले बच्चे का नाम सोच रहे होते हैं। स्वीटी कहती है कि वह अपने बच्चे का नाम बब्बू रखेगी, जिस पर अभिमन्यु आपत्ति जता देता है। स्वीटी कहती है कि वह बब्बू नाम निमकी के लिए नहीं रखने दे रहे हैं न। वहीं मिंटू दादी को फिल्म दिखाने के बहाने से हॉस्टिपल ले जाता है।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनारो कमरे में बंद हॉस्टिपल में बब्बू-बब्बू चिल्लाती है। तभी मिंटू दादी के साथ कमरे के बाहर से निकलता है। मिंटू को देखकर अनारो बब्बू पुकारती है। दादी इस नाम को सुनकर शॉक्ड हो जाती हैं। इस दौरान मिंटू की दादी और निमकी की भी मुलाकात होती है।
ऐसे में फैन्स के जाननेे के लिए उत्साहित हैं कि क्या मिंटू और निमकी की मुलाकात विधायक साहिबा की लाइफ में लाएगी तूफान? क्या मिंटू सिंह ही है बीते सीजन का विलेन बब्बू सिंह?