Nimki Vidhayak, 23 Sept. Preview Episode: शो निमकी विधायक में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। निमकी के सामने पिछले दिनों बब्बू सिंह आ गया था। इस सदमें से अभी निमकी बाहर भी नहीं निकली, कि अब एक ट्विस्ट और सामने आया है। दादी मिंटू सिंह को गंगा देवी से छिपाती फिर रही है। जी हां, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी मिंटू सिंह के साथ बाजार जाएगी। साथ में मिंटू का दोस्त भी होगा। मार्किट में उस वक्त गंगादेवी भी आई होगी। गंगा देवी को देख कर मिंटू का दोस्त दादी और मिंटू को बताएगा कि वहां देखो गंगा देवी खड़ी है। गंगा देवी को देख कर दादी के चेहरे के हाव-भाव बदल जाएंगे।

यह देख मिंटू भी परेशान हो जाएगा। दादी तुरंत मिंटू का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचेगी और कहेगी चलो यहां से चलें। दादी मन ही मन सोचेगी कि अगर आज गंगा देवी दादी को देख लेती तो गजब हो जाता। यानी कि कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट है। दादी को अगर गंगा देवी देख लेती तो मिंटू की असली पहचान सामने आ जाती जिसके बारे में खुद मिंटू भी नहीं जानता! अब ऐसा क्या जिसके बारे में दादी राज छिपाए बैठी है, ये तो शो का नया एपिसोड देखकर ही पता चलेगा।

इधर निमकी के सामने जब बब्बू की एंट्री हुई तो निमकी ने रिएक्ट किया। आने वाले एपिसोड में दादी के रहस्य को समझने के लिए निमकी भी दिमाग लगाती दिखेगी। बता दें, मिंटू को देखते ही निमकी को बब्बू की पुरानी बातें याद आ जाती हैं। फ्लैश बैक में निमकी याद करती है कि कैसे उसे चांटा पड़ा था और गलत व्यवहार किया गया था।

शो के नए ट्रैक को देखकरअंदाजे लगाए जा रहे हैं कि ये हफ्ता काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। इसी वीक मिंटू और निमकी की शादी का ड्रामा भी दिखाया जाएगा। साथ ही बब्बू की सच्चाई भी सामने आएगी।

(और Entertainment News पढ़ें)