टीवी की दुनिया का मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ अपने हर एपिसोड से खूब धमाल मचाता है। शो दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। बीते कुछ दिनों पहले ही ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नई अनीता भाभी यानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की एंट्री हुई थी। उन्हें शो में खूब पसंद भी किया जा रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से नेहा पेंडसे शो में नजर नहीं आ रही हैं। इसे लेकर यह भी आशंका जताई जा रही थी कि एक्ट्रेस ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि, अब इस बात पर खुद एक्ट्रेस ने सफाई दी है।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा पेंडसे ने शो को छोड़ने की अफवाहों से इंकार करते हुए कहा, “मुझे इस बात से कोई हैरानी नहीं हो रही है कि बीते कुछ दिनों से मेरे शो में न दिखने के कारण ये अफवाहें सामने आ रही होंगी। लेकिन मैं बता दूं कि वह एपिसोड पुराने हैं और उस वक्त मैं शूटिंग का हिस्सा नहीं थी।”
नेहा पेंडसे ने मीडिया से की गई बात में बताया, “जब इन एपिसोड का प्रसारण टीवी पर हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किये और कहा कि वह मुझे स्क्रीन पर बहुत ही मिस कर रहे हैं। ऐसे में मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्द ही शो में दिखाई दूंगी। मैं अपने इस रोल को निभाते हुए वाकई में बहुत खुश हूं।”
नेहा पेंडसे ने दर्शकों द्वारा उन्हें अनीता भाभी के रूप में स्वीकारने पर भी बात की। उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “शुरुआत में लोगों ने शो की पिछली एक्ट्रेस के साथ मेरी तुलना करने की कोशिश की थी और मुझे लगता भी था कि ऐसा होगा। लेकिन अब लोगों ने मुझे इस रोल में पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है और मैं भी अब अपने किरदार के साथ काफी खुश हूं।”
नेहा पेंडसे ने कोरोना के दौरान हो रही शूटिंग और अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं शूटिंग को लेकर जितनी उत्साहित हूं, उतनी ही घबराई हुई भी हूं, क्योंकि ऐसे समय में शूटिंग करना जोखिम उठाने जैसा है। लेकिन मैं इस बात को दावे से कह सकती हूं कि वह हमारा पूरी तरह से ख्याल रखेंगे और हम लोग किसी सुरक्षित स्थान पर बायो बबल में शूटिंग करेंगे। जो भी शूटिंग के लिए जाएंगे, उन सभी का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है।”
बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो की शूटिंग जल्द ही पूरी कास्ट के साथ सूरत में शुरू होने वाली है। टीम एक होटल में शूटिंग करेगी और वहां उन लोगों के लिए एक बायो बबल भी तैयार किया जाएगा। इससे इतर नेहा पेंडसे से पहले ‘अनीता भाभी’ का किरदार सौम्या टंडन ने अदा किया था। लेकिन उन्होंने अपने बेटे की परवरिश के लिए शो को अलविदा कह दिया था।