Neha Kakkar News: नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी अपसेट चल रही हैं। साल 2018 के अंत में खबरें आई थीं कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद नेहा काफी मायूस नजर आने लगी थीं। शो इंडियन आइडल 10 की जज नेहा कक्कड़ इस शो में एक कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस के दौरान भी रोती नजर आई थीं। वहीं हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें नेहा कक्कड़ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बहुत इमोशनल दिखाई दीं। इस दौरान उनकी आंखें नम नजर आईं।
सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक के बाद एक अपने इंस्टाग्राम पर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पोस्ट किए थे। इन पोस्ट की सीरीज में नेहा ने लिखा था कि इस वक्त वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही हैं। ऐसे में नेहा अपने दिल की बाते अपने ऑफीशियल अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। नेहा ने हाल ही में अपने इस्टा स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिसमें उन्होंने लिखा की इस वक्त नेहा डिप्रेशन से जूझ रही हैं। शुक्रवार को नेहा ने अपनी स्टोरी पोस्ट में फैन्स को बताया, ‘यस आइएम इन डिप्रेशन। सभी निगेटिव लोगों को मेरा शुक्रिया।’
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा ने आगे लिखा- ‘मैं क्लियर कर दूं, यह सिर्फ एक या दो की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि यह उन सभी की वजह से हुआ है जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ जीने नहीं दे रहे हैं। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगी जो मेरा काम पसंद करते हैं। लेकिन जो मुझे जाने बिना मेरे बारे में बेफिजूल की बातें करते हैं वह लोग मेरे लिए कठिनाई हैं। मैं आपसे भीख मांगती हूं प्लीज मुझे जीने दो। प्लीज जजमेंटल मत बनो। प्लीज जीने दो मुझे।’
हाल ही में नेहा का एक और वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें नेहा लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। इस दौरान नेहा ने कहा यह गाना टूटे हुए दिल वालों के लिए है। दरअसल, नेहा कुछ वक्त पहले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। शो के दौरान नेहा वहां पर मौजूद फैन्स से सवाल करती हैं क्या आपने किसी से प्यार किया है। इसके बाद नेहा कहती हैं कि यहां पर जितने प्यार करने वाले होंगे उससे ज्यादा टूटे हुए दिल वाले लोग होंगे। नेहा कहती हैं कि यह गाना टूटे हुए दिल वालों के लिए है। इसके बाद नेहा ‘तुझे चाहा रब से भी ज्यादा, फिर भी न तुझे पा सके’ गाना गाती हैं। गाना गाते हुए नेहा रोने लगती हैं।
वीडियो में नेहा बार-बार अपनी गीली आंखों को पोछते हुए भी नजर आती हैं। नेहा इसके बाद फैन्स से कहती हैं, ”कोई बात नहीं दोस्तों, ऐसा होता है, पर्सनल लाइफ में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन मैं आज आपके लिए यहां पर हूं। यह गाना सिर्फ और सिर्फ आप लोगों के लिए हैं। आप लोग नेहा कक्कड़ के लिए यहां पर आए हैं। मैं चाहती हूं कि पूरा देश देखे कि यहां पर मेरे लिए कितने लोग आए हैं। आप मुझे जितना प्यार करते हैं, उतना कोई नहीं कर सकता है।” नेहा के इस गाने को 40 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।