कलर्स चैनल के टीवी शो नागिन से फेमस हुईं अदा खान एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी। वह पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अदा बहुत जल्द नए शो में नजर आएंगी। इस शो का टाइटल कपूर्स है। इस शो में उनके साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कुशाल टंडन नजर आएंगे। ये एक वैब शो है जिससे अदा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना जा रही हैं।

अदा खान ने सोनी टीवी के शो पालमपुर एक्सप्रेस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह एकता कपूर की काफी चहेती हैं और उनके साथ हिट शो नागिन और परदेस में है मेरा दिल में भी काम कर चुकी हैं। वहीं अब वह एकता की वेब सीरीज में भी दिखाई पड़ेंगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो अदा इस शो में काफी स्ट्रॉन्ग किरदार में दिखाई देंगी। इस शो में वह कुशाल टंडन के अपोजिट हैं। शो में दोनों को रोमांस करते दिखाया जाएगा।

गोवा छुट्टियां मनाने पहुंची नागिन की एक्ट्रेस अदा खान, देखें तस्वीरें

इस वेब सिरीज में अदा के आलावा रिद्दिमा पंडित और करिश्मा शर्मा भी दिखाई देंगी। ये तीनों शो में बहनों के रूप में नजर आने वाली हैं। कपूर्स में रिद्दिमा तीनों में सबसे बड़ी बहन के रूप में नजर आएंगी। वहीं करिश्मा छोटी बहन के किरदार में होंगी। इस शो में इन खूबसूरत हसीनाओं को बहन के रूप में देखना काफी दिलचस्प होगा। खबरों की मानें तो एकता कपूर के प्रोडक्शन की इस वेब सीरीज की शूटिंग 12 या 13 जनवरी के बीच में शुरू कर दी जाएगी।