Naagin 3 : एकता कपूर का सीरियल ‘नागिन 3’ सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ और महानायक अमिताभ बच्चन के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को पीछे छोड़ कर टॉप लिस्ट में जगह बनाए हुआ है। इस शो में अनीता हसनंदानी का रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में अनीता एक और कारण से सुर्खियों में रहीं। अनीता और शो में काम कर रहे एक्टर रजत टोकस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत और अनीता फनी अंदाज़ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि नाग और नागिन ड्रंक डांस कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले एपिसोड में अनीता और शो में विक्रांत का किरदार निभा रहे रजत के बीच फाइटिंग का सीन होगा। अनीता ने भी सेट से एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। गौरतलब है कि नागिन का पहला सीज़न 2015 में शुरू हुआ था और अगले साल 2016 में दूसरा सीज़न आया था। इस सीरियल में मौनी रॉय, अदा खान, करणवीर बोहरा, सुधा चंद्रन और आश्का गोराड़िया नज़र आए थे। इसके बाद इस साल जून 2018 में नए सीज़न की शुरूआत हुई थी। गौरतलब है कि ‘नागिन-3’ में सुरभि ज्योति ‘बेला’ का रोल अदा कर रही हैं तो वहीं अनीता विष (विषाखा) की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पर्ल ने माहिर सहगल का रोल अदा किया है। इसके अलावा एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी के’ भी लोगों को पसंद आ रहा है।