Naagin 4, 15 December Written Update Episode: नागिन 4 का पहला एपिसोड 14 दिसंबर को टीवी पर ऑनएयर हो गया है। इस सीरियल का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जिसके कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं। नागिन 4 में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और सायंतनी घोष लीड भूमिका में हैं। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि मान्यता और और नयनतारा की आपस में मुलाकात होती है। तब नयनतारा कहती हैं कि देव पारीख फैमिली को बर्बाद करना ही मेरा मक्सद है। शो में मान्यता की बेटी नयनतारा 25 साल बादा फिर से नागिन का अवतार में दिख रही है।
देव लंबे समय के बाद इंडिया वापस आता है और अपने दोस्तों संग पार्टी करता है। तभी नयनतारा की इस पार्टी में एंट्री होती है और वह देव के करीब आ जाती हैं। इस दौरान उसकी आंखों में बदले की आग साफ दिख रही होती है। तभी देव देखता है कि पार्टी में अचानक से आपस में दो नागिन एक दूसरे से टकराती हैं और फाइट करती हैं।
बता दें कि बीते दिन टीवी पर ऑनएयर होते ही इस शो की एक्ट्रेस को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर चर्चा करना शुरू कर दिया है। 14 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया था कि कौन हैं वृंदा और कौन है नयनतारा और आखिर दोनों का आपस में क्या कनेक्शन है? अब तक नागिन 4 से कई सारे प्रोमो सामने आ चुके हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया एक लड़का (देव) जो कि अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता है। उसके पीछे ये दोनों आखिर क्यों पड़ी हैं? अब सवाल है यह कि आखिर उसने इन दो नागिनों क्या बिगाड़ा है? नागिन 4 इस तरह के ढेरों सवाल सामने लाएगा। शो की एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। नागिन 4 से संबंधित हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
