Naagin 3 : नागिन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में शादी होने के कारण विक्रांत और विष में लड़ाई हो जाती है। दरअसल विक्रांत, विष से बेहद नाराज़ है।  वह विष से कहता है कि उसने शादी नहीं की है बल्कि धोखा दिया है। विष विक्रांत को समझाने की कोशिश करती है और कहती है कि वह विक्रांत से प्यार करती है।

तभी विक्रांत को कमरे के बाहर गिद्ध दिखाई देते हैं। वह कमरे से बाहर आकर देखता है तो उसे एक गिद्ध दिखाई देता है और उसकी गिद्ध से लड़ाई शुरू हो जाती है। विक्रांत गिद्ध को पकड़ कर पुरानी हवेली में ले आता है। बेला और विष भी उनके पीछे हवेली पहुंच जाती हैं।

इसके बाद गिद्ध बेला को कहता है कि क्या उसे केशा याद है? गिद्ध विक्रांत पर हमला करके वहां से भाग जाता है। दूसरी तरफ घर लौटने पर विष विक्रांत के शरीर से गिद्ध का जहर निकालती है लेकिन दोनों को गिद्ध के जहर से नशा हो जाता है और दोनों हंसने लगते हैं।  इसके बाद विष और विक्रांत भी नशे में नाचने लगते हैं और उनकी आवाज़ सुनकर ऐंडी और सुमित्रा भी अपने कमरे में डांस करने लगते हैं।

वहीं चिकन की खुशबू से सभी गिद्ध चौकन्ने हो जाते हैं लेकिन व्योम समझ जाता है कि ये जाल बेला ने बिछाया है। तभी बेला वहां पहुंच जाती है। यहां व्योम बेला के सामने केशा का नाम लेता है और वह बेला को अपने उसकी बहन जूही की याद दिलाता है। दरअसल जूही ने बेला को बताया था कि वह केशा से प्यार करती है और उससे शादी करने जा रही है। लेकिन बेला को शक है कि वह इंसान नहीं है बल्कि कुछ और है। बेला, जूही को रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह केशा के साथ चली जाती है।