Naagin 3 update, 4th November 2018: ‘नागिन 3′ के 4 नवंबर के एपिसोड में बेला अपनी मर्जी से युवी से शादी करने के लिए हामी भर देती है। तभी युवी बेला को रिंग पहनाता है। यह देख माहिर नाराज हो जाता है और गुस्से में वहां से चला जाता है। बेला माहिर को बहुत समझाने की कोशिश करती है लेकिन माहिर बहुत नाराज हो जाता है। इधर, विक्रांत माहिर को मारने के लिए जाल बिछा रहा है। वह प्लान बनाता है कि माहिर बेला के हाथों ही मरेगा।

शादी की खुशियों के बीच रस्में शुरू होती हैं युवी अपने संगीत की तैयारियों में जुट जाता है। बेला युवी के कमरे में जाती है और कोई क्लू ढूंढने की कोशिश करती नजर आती है। तभी बेला को कुछ हैरान कर देने वाला दिखाई देता है- जादुई नग वाली अंगूठी। ऐसे में उसे पता चलता है विक्रांत ने ही वह जादूई अंगूठी चुराई थी। इस बीच युवी वहां आ पहुंचता है। माहिर भी उसी वक्त कमरे में आ जाता है।

ऐसे में वह युवी-बेला को एक साथ देख लेता है। बेला एक बार फिर माहिर को समझाने की कोशिश में जुट जाती है। लेकिन वह बेला के हालातों को नहीं समझता। बेला उससे कहती है कि उसे एक क्लू मिल गया है। ऐसे में बेला तय करती है कि जब उसे इस बारे में क्लू मिल जाएगा तो वह सब कुछ उसे बता देगी। इस बीच बेला को एक नागिन अपने कमरे से निकलती दिखाई देती है। वहीं संगीत का फंक्शन भी शुरू हो जाता है। जश्न में सभी लोगों का नाचना गाना शुरू हो जाता है।

अब बेला को पॉलोमी पर शक है। तभी कमरे में विक्रांत की एंट्री होती है। इस बीच पता चलता है कि किसी ने पॉलोमी को डस कर मार दिया है। बेला कहती है कि पॉलोमी को उसने नहीं मारा है लेकिन विक्रांत इस बात को नहीं मानता। इन सबके बीच में माहिर भी कमरे में पहुंच जाता है। यहां एक दफा और माहिर बेला-युवी को एक साथ देख नाराज हो जाता है। आने वाला एपिसोड काफी रोमांच भरा होने वाला है। आखिर पॉलोमी को किसने मारा? क्या माहिर को मना पाएगी बेला? यह जानने के लिए पढ़ते रहें नागिन 3 के अपडेट्स।