टीवी शो नागिन और नागिन 2 दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसकी एक वजह यह भी है कि इस शो के कलाकार एक दूसरे से बहुत अच्छे से घुले मिले हुए थे। इसका इफेक्ट उनकी ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री पर नजर आता है। चाहे सीरियल की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय हो, शो के मेन एक्टर करणवीर बोहरा, या फिर विलेन अदा खान हों। तीनों एक दूसरे के साथ सीन करते वक्त पूरी तरह से कंफर्टेबल नजर आते हैं। वहीं तीनों ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे के बेस्टी हैं। सीरियल नागिन 2 के शूट के दौरान तीनो खूब मस्ती करते हुए देखे जाते थे। तीनों फ्री टाइम में फन एप के जरिए एक दूसरे के साथ मस्ती करते थे और टाइम पास करते थे। हम आपको मौनी रॉय, अदा खान और करणवीर बोहरा की मस्ती भरी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें वह फुल मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह सीरियल दर्शकों को इतना पसंद आया कि ‘नागिन’ के फर्स्ट सीजन खत्म होने के बाद इसका दूसरा सीजन भी शुरू किया गया। इसके चलते नागिन-2 की टीआरपी काफी अच्छी रही। लोगों ने इस शो को बहुत पसंद किया। नागिन 2 के ये कलाकार अपने शूट में बहुत मेहनत करते हैं। एक्टर्स अपने एक-एक सीन में जान डालने के लिए कई बार टेक भी लेते हैं। वहीं काम खत्म होने के बाद वह जेब भर के पैसा भी कमाते हैं।
वीडियो में देखें नागिन 2 के कलाकारों की ऑफ-स्क्रीन मस्तीः
सीरियल की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय सीरियल ‘नागिन’ के चलते काफी मशहूर हो चुकी हैं। उनके फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। बता दें, खूबसूरत ‘नागिन’ कलाकार मौनी रॉय अपने एक एपिसोड के शूट का 1.5-2 लाख तक कमाती हैं। सीरियल में वह शिवान्या तो कभी शिवांगी बनती हैं।