Mujhse Shadi karoge: शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के स्वयंवर वाले शो मुझसे शादी करोगे से अब कंटेस्टेंट्स की घर वापसी हो रही है। दरअसल कोरोना वायरस के खतरे के चलते (FWICE) फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने ये फैसला लिया है कि 19 से 31 मार्च तक के बीच किसी भी टीवी सीरियल की शूटिंग नहीं होगी। जिसके चलते शो की शूटिंग को दिए गए निर्धारित समय के लिए रोक दिया गया है। इससे पहले इस शो के बंद होने की खबरें भी आ रही थीं। इन सबके बीच बड़ी खबर ये है शो के कंटेस्टेंट्स को फिलहाल अपने घर भेज दिया गया है।

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक पारस-शहनाज के इस शो की शूटिंग पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। ना सिर्फ मुझसे शादी करोगे बल्कि टीवी पर आने वाले सभी डेली सोप की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है और उन पर रोक लगा दी गई है। दो दिन पहले हुई प्रोड्यूसर्स की मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया कि कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए 31 मार्च तक किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं की जाएगी।

इस बारे में बात करते हुए (IFDC) के चेयरमैन जे.डी मजेठिया ने बताया कि ‘हमने टीवी की शूटिंग को 19 से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। बॉलीवुड और ओटीटी मुझे नहीं लगता कि शूटिंग के लिए इतनी जल्दी करेंगे, क्योंकि उन्हें रोज एपिसोड देने की ज़रूरत नहीं है। और एहतियाती उपाय के रूप में, हमें यकीन है कि वो शूट नहीं करेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सभी चीज़ों की निर्धारित तिथि में भारी बदलाव करना पड़ा है’

वहीं अगर बात करें बिग बॉस के बाद कलर्स पर शुरू हुए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ की तो इससे पहले शो की खराब टीआरपी के कारण इसे बंद करने की खबरें आती रही हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 31 मार्च के बाद इस शो में कंटेस्टेंट्स फिर से वापस आएंगे या इस शो को इस तरह ही ऑफ एयर होना पड़ेगा। हालांकि कुछ वक्त पहले शो में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे पारस छाबड़ा ने कहा था कि ये शो कहीं नहीं जाने वाला शो अच्छा चल रहा हैं और आगे भी जारी रहेगा।