Mujhse Shadi Karoge : बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है लेकिन फैंस का इंटरटेनमेंट अभी भी बरकरार है क्योंकि बिग बॉस सीजन 13 की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के साथ दर्शकों के बीच आ गए हैं। 17 फरवरी को इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
‘मुझसे शादी करोगे’ के दूसरे एपिसोड में शहनाज गिल का हौंसला बढ़ाने बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आए जिससे शहनाज मिलकर काफी भावुक हो गईं। जब सिड शो पर पहुंचे उस दौरान शहनाज की आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड बंधा था। उन्हें कुछ लड़कों को छू कर अपने लिए वर ढूंढना था। इन लड़कों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को खड़ा कर दिया गया। सना जब धीरे धीरे सिद्धार्थ के करीब आने लगीं तो उन्हें जाना पहचाना सा अहसास हुआ। इसके बाद वह बोलीं- ‘ये तो सिड जैसी फीलिंग आ रही है। जब आंखों से पट्टी हटी तो सिद्धार्थ को देख गले लगा लिया। सना इतनी भावुक हुईं कि उनकी आंखों से आँसू निकल गए।
इसके अलावा बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी शो में शहनाज और पारस से मिलने पहुंची। बता दें कि कल के एपिसोड में शहनाज के पास शादी का ऑफर लेकर मशहूर कॉमेडियन बलराज सयाल पहुंचे तो वहीं पारस से शादी के लिए उन्हें इंम्प्रेस करने भी कई लड़कियां पहुंची थीं।
कलर्स पर बिग बॉस की जगह एक शानदार शो ने ली है। ये शो मसाले मनोरंजन से भरपूर हैं। मुझसे शादी करोगे का एक और शानदार एपिसोड हुआ। वहीं पारस ने आज एक लड़की को शादी के लिए बिग बॉस 12 की कंटेसटेंट जसलीन मथारू को चुना तो वहीं शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला और भाई शहबाज के कहने से दो लड़कों को और शादी के लिए चुना है।
मुझसे शादी करोगी के सेट पर पहुंचे कंटेस्टेंट ने शहनाज के लिए जोरदार डांस करने के बाद उनसे कहा कि अगर आप पंजाब की कैटरीना कैफ हैं, तो मैं भी लुधियाने का सलमान खान हूं। जिसके बाद सना ने सिड को बुला कर उनसे पूछा कि तुझे ये लड़का कैसा लगा। इस पर सिड कहते दिखे की ये शादी के लिए सही हैं क्योंकि ये तेरे लिए कुछ भी कर सकता है। तो तू इसे अपनी शादी वाले लड़कों की लिस्ट में शामिल कर ले।
जसलीन मथारू शो पर पारस के लिए पहुंची। जसलीन ने जो भी चाहे कहिए गाने के साथ एंट्री की। मनीष के पूछने पर पारस ने कहा कि वह इससे बहुत इंप्रेस हुए। वहीं जसलीन ने मनीष पॉल से कहा कि पारस ने कहा था कि इन्होंने कहा था कि एक किस से 800 कैलोरी बर्न होती है क्यों ना 500 कैलोरी बर्न से शुरुआत की जाए। जसलीन के कहने पर पारस ने उनकी गाल पर किस किया।
सिद्धार्थ की एंट्री के बाद शो पर रश्मि देसाई की पहुंची। रश्मि शो पर तब आईं जब सिद्धार्थ शो से चले गए। वहीं पारस के लिए बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू शो पर आईं जिसे देख पारस काफी खुश हुए। इस दौरान पारस ने कहा कि मेरी चाहत रही है कि मेरी शादी किसी सिंगर से ही हो। रश्मि ने कहा कि ये लड़की अच्छी लगी क्योंकि लड़का भी काफी संस्कारी है।
शहनाज से शादी करने के लिए दूसरे एपिसोड के पहले कंटेस्टेंट के रूप में सैटरडे सॉन्ग के सिंगर इंदीप बख्शी आए। शहनाज ने कहा कि आपके कई गाने सुने हैं। वहीं सना ने इंदीप से शर्टलेस होने को कहा। भाई शहबाज के कहने पर शहनाज ने इंदीप को ब्रेसलेट पहना दिया।
शहनाज की आंखों पर पट्टी बंधे होते हैं फिर भी वह सिद्धार्थ शुक्ला के हाथों के छूकर उनको पहचान लेती हैं। उनकी आंखों से जब ब्लाइंड फोल्ड हटता है तो वह सिद्धार्थ शुक्ला को देख इतनी खुश होती हैं कि तपाक से सिड को गले लगा लेती हैं। इस दौरान सना की आंखों से आंसू छलक जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज की खूब तारीफ करते हैं। जिसके बाद शहनाज कहती हैं कि तू ही क्यों नहीं कर लेता मुझसे शादी।
शहनाज की आंखों पर पट्टी बांध दी गई है। उन्हेंं लोगों के हाथ छू कर अपने लिए चुनना है। वहीं कई कंटेस्टेंट के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को भी बुलाया गया है।
मनीष पॉल मुझसे शादी करोगे का दूसरा एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। इस दौरान शहनाज ने कहा, फीलिंग हॉट वहीं पारस ने कहा मैं राजा की तरह महसूस कर रहा हूं।
पारस छाबड़ा के लिए एक साउथ की एक्ट्रेस आईं जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में ही धमाल मचा दिया। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने साउथ में 1 साल के अंदर 40 फिल्में कर ली थीं।
पारस को कंटेस्टेंट के रू में दूसरी दुल्हन कंटेस्टेंट मिलीं मलाइका अरोड़ा जैसे जलवे बिखेरने वालीं अदाकारा। उन्होंने बताय कि वह कम उम्र से ही अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं। पारस को उनकी ये क्वॉलिटी बहुत पसंद आई। जिसके बाद उन्होंने पहली कंटेस्टेंट संजना के बाद दूसरी कंटेस्टेंट को घर के अंदर जाने का न्योता दे दिया।
सना को पता नहीं था कि सिड उनके शो ‘मुझसे शादी करोगी’ पर आने वाले हैं, ऐसे में सना की आंखों पर काली पट्टी बांधी गई और उन्हें कुछ लड़कों को छू कर एहसास करने को कहा गया। इन लड़कों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को खड़ा कर दिया गया। सना जब धीरे धीरे सिद्धार्थ के करीब आने लगीं तो उन्हें जाना पहचाना सा अहसास होने लगा। इसके बाद वह बोलीं- ‘ये तो सिड जैसी फीलिंग आ रही है।’
जसलीन मथारू बिग बॉस 12 के दौरान जब घर में गई थीं तो उकने साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा गए थे। दोनों ने एक साथ शो में अंदर जाने की वजह एक दूसरे से प्यार बताया था। बता दें दोनों के प्यार के रिश्ते को कबूल करने की वजह से बाहर काफी विवाद हुआ था क्योंकि अनूप जलोटा-जसलीन मथारू के पिता की उम्र के हैं।
पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नए शो मुझसे शादी करोगी का कल प्रीमियर हुआ है। शो में शहनाज और पारस से शादी करने के लिए कई लड़के--लड़कियों की लाइन लगी रही। सना से शादी करने जहां मशहूर कॉमेडिया बलराज सयाल पहुंचे तो वहीं पारस से शादी का ख्वाब लेकर आज बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी जसलीन मथारू पहुंचेंगी।