Mujhse Shadi karoge: शो में एक्टर जय भानुशाली अपनी पत्नी माही विज के साथ शरीक होते हैं। इस दौरान जय घरवालों के लिए एक टास्क देते हैं जिसके तहत पारस और शहनाज के लिए उनकी पसंद के खाने बनाने होते हैं। शहनाज और पारस सेक्रेट रूम से ही फोन कर एक-एक कर अपनी पसंद के डिश बनाने को कहते हैं। इस दौरान शहनाज मयंक को नॉनवेज बनाने को कहती हैं जिसपर मयंक कहते हैं कि वह शाकाहारी हैं। शहनाज कहती हैं आपको तो ये करना पड़ेगा। लेकिन शहनाज फिर मयंक को ढोसा बनाने के लिए कहती हैं। मयंक इसके बाद पूछता है कि पीने में क्या चाहिए? मजे में शहनाज कहती हैं कि ज़हर दे दे पीने में।
वहींशो के पिछले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट पारस और शहनाज से एक-एक कर के मिलने पहुंचे। इस दौरान मयूर से अपना कनेक्शन बनाने वाली जसलीन जब पारस से मिलने जाती हैं। तब पारस उनसे कहते हैं कि आपकी मयूर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है उसकी को आगे ले जाओ मैं आपको साथ रिलेशनशिप को आगे नहीं ले जाना चाहता हैं।
पारस से मिलने के बाद जसलीन, मयूर पर आकर बरस पड़ती हैं, जसलीन उनसे कहती हैं कि तूने मेरा तमाशा बना दिया है। इसके आगे जसलीन कहती हैं कि मैंने कभी सामने से तुम्हें ऐसा नहीं बोला कि मैं तुमसे प्यार करती हूं अगर तुम्हें ऐसा तो मुझसे आज के बाद बात करने की कोई जरूरत नहीं है।
इससे पहले मयंक जसलीन से कहता है कि तेरा मयूर में दिलचस्पी है पारस में नहीं। जसलीन हंसते हुए कहती हैं कि नहीं दोस्ती है। वहीं पारस और शहनाज एक कमरे में बैठकर मयंक और जसलीन की बातें सुन रहे होते हैं। शहनाज कहती हैं कि इसको सिर्फ ये दिखाना है कि तू जो कर रहा है न हम अपने करने पर आए तो हमसे बड़ा गेमर यहां कोई नहीं है।
एक गेम के तहत घरवालों को पारस और शहनाज के लिए उनकी पसंद के खाने बनाने होते हैं। शहनाज और पारस सेक्रेट रूम से ही फोन कर एक-एक कर अपनी पसंद के डिश बनाने का टास्क देते हैं। इस दौरान शहनाज मयंक को नॉनवेज बनाने को कहती हैं जिसपर वे कहते हैं कि वह शाकाहारी हैं। शहनाज कहती हैं आपको तो ये करना पड़ेगा। लेकिन शहनाज फिर मयंक को ढोसा बनाने के लिए कहती हैं। मयंक इसके बाद पूछता है कि पीने में क्या चाहिए? मजे में शहनाज कहती हैं कि ज़हर दे दे पीने में।' वहीं जब मयंक के बनाए ढोसे को देख जय काफी मजे लेते हैं और कहते हैं कि अगर ढोसा का पोस्टमार्टम होगा तो कुछ ऐसा ही दिखेगा....
पारस और शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे में एक्टर जय भानुशाली पत्नी माही विज के साथ एंट्री ले चुके हैं। इस दौरान जय इंदीप को सच्चा व्यक्ति बताते हैं। वहीं शहनाज जय से कहती हैं कि उनके लंबा व्यक्ति चाहिए।
सेक्रेट रूम से बाहर आने के बाद पारस मयंक पर गुस्सा होते हैं। गौरतलब है कि मयंक ने शहनाज और पारस के खिलाफ जसलीन के कान भरता है। पारस और शहनाज इसे सुन लिए होते हैं। पारस मयंक को कहता है कि तुमने हमारा अपमान किया है। अगर तू गेम खेल रहा है तो मैं बता दूं तेरे से बड़ा गेमर मैं हूं...
अब तक पारस और शहनाज सेक्रेट रूम में बैठकर घरवालोंं के उपर नजर रख रहे थे। पारस नवदीश के साथ और शहनजा मयूर के साथ मिलने के लिए चुना था। वहीं दोनों बाहर आकर इस बात का खुलासा करते हैं कि किसके साथ वह सेल्फी लेंगे। घर के अंदर से कैमरा मंगाया जाता है और पारस नवदीश के साथ सेल्फी लेता है और शहनाज मयूर के साथ...
मयूर शहनाज के साथ दिल दिया गल्ला सॉन्ग गाता है। शहनाज भी गुनगुनाती हैं। दोनों इस दौरान काफी एन्जॉय करते हैं।
शहनाज से मयूर अपनी फीलिंग बयां करते हुए कहा कि जब आपने मुझे चूज किया तो मैं तैयारी को लेकर काफी सचेत था। मैं बाल से लेकर कपड़े और पर्फ्यूम तक पर ध्यान दिया है।