Mujhse Shadi karoge: शो में गौतम गुलाटी की एंट्री होती है जहां वह कंटेस्टेंट की क्लास लेते हैं। गौतम सारे घरवालों से कहते हैं कि अभी तक आप लोगों ने कुछ नहीं किया। आप यहां क्या करने आए हैं। पारस से शादी रचाने आईं जसलीन और शहनास से स्वयंवर करने आए मयूर के बीच कनेक्शन बढ़ने लगा है। इसी को लेकर संजना गुलाटी से कहती हैं कि जसलीन से जब पारस और मयूर के बारे में चुनने की बात आई तो उन्होंने पारस की जगह मयूर को चूज किया वहीं मयूर ने शहनाज की जगह जसलीन को चूना। संजना की इस बात पर मयूर उनपर कंट्रोवर्सी करने का आरोप लगाते हुए भड़क जाते हैं।
वहीं बलराज जसलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मेरी उससे (मयूर) से क्या दोस्ती तुझे ज्यादा पता है। तू क्या जानता है मेरे बारे में। इस दौरान बलराज और जसलीन के बीच काफी बहसा बहसी हो जाती है। जसलीन कहती हैं कि खुद अंकिता की गोद में सारा दिन सोया रहता है और मेरे बारे में बोल रहा है।
वहीं शो में गौतम को देख शहनाज गिल काफी एक्साइटेड होती हैं। लेकिन गौतम बाकी लोगों के साथ उनका बर्ताव देख कर उनको फटकार लगा देते हैं। शहनाज के बार-बार ये कहने पर की ये मेरा शो है, गौतम कहते हैं कि ये आपकी भूल है ये शो आपका नहीं है बल्कि जितने भी लोग यहां हैं सबका है। जिसके बाद वहां बैठे सभी कंटेस्टेंट के साथ शहनाज गिल की हवाईयां उड़ जाती है। गौतम शो में ट्विस्ट लाते हुए कहा कि अब से पारस और शहनाज से आपलोग आसानी से नहीं मिल पाओगे। इसके लिए आपको वक्त कमाना होगा।
शहनाज ने मयंक को किया नॉमिनेट। वहीं पारस नवदीश के कनेक्ट होने की बात कही और हिना को नॉमिनेट किया। इसके बाद गुलाटी ने ट्विस्ट देते हुए कहा कि अब से पारस और शहनाज आपलोगों से आसानी से नहीं मिल पाएंगे।
इंदीप और मयंक के बीच प्यार की जंग होती है जिसमें इंदीप ने विनर बनते हैं। इस जंग में शहनाज और इंदीप को शहनाज के गले में हार डालना होता है जिसमें इंदीप जीत जाते हैं वहीं संजना और जसलीन में संजना विनर बनती हैं।
गुलाटी प्यार की जंग टास्क देने वाले हैं। जिसके लिए पारस और शहनाज को दो लोगों को चूज करना होता है जिसके बीच वह प्यार की जंग देखना चाहते हैं। पारस ने संजना और जसलीन का नाम लिया वहीं शहनाज ने मयंक और इंदीप को चुना
शहनाज ने मयूर का पक्ष लेते हुए कहा- मयूर अच्छा जा रहा है। मेरे साथ नहीं तो कम से कम जसलीन के साथ उसकी बॉन्डिंग बन रही है। वहीं संजना के बारे में बोलते हुए शहनाज ने कहा कि वह बिल्कुल ही फेक लगती है।
शो में मयूर और जसलीन के बढ़ते कनेक्शन को लेकर संजना कहती हैं कि जसलीन से जब पारस और मयूर के बारे में चुनने की बात आई तो उन्होंने पारस की जगह मयूर को चूज किया वहीं मयूर शहनाज की जगह जसलीन को चूना। संजना की इस बात पर मयूर उनपर कंट्रोवर्सी करने का आरोप लगाया।
गुलाटी शहनाज से पूछते हैं-आपके अनुसार आपकी सबसे अच्छी फोटो कौन सी है। शहनाज ने कहा कि इंदीप के साथ मेरी जोड़ी अच्छी लगी। गुलाटी ने कहा कि आप 1 पर्सेंट भी इंटरेस्टेड नहीं लगी। वहीं पारस की बात करूं तो उसकी दोस्ती या हेट नजर आ रही है। आपकी तरफ से सब बोरिंग है।
बिग बॉस 13 की एंटरटेनर नंबर 1 शहनाज गिल की शो के दौरान गौतम गुलाटी को लेकर फीलिंग्स तो सभी जानते हैं। एका बार जब वो बिग बॉस 13 के घर में आए थे तो उस दौरान कैसे सना उऩसे लिपट गई थीं। लेकिन एक बार फिर गौतम और शहनाज की मुलाकात होने जा रही सना के नए शो मुझसे शादी करोगे के सेट पर लेकिन इस बार मुलाकात प्यार मोहब्बत से उपर उठ कर होगी। दरअसल शो में होस्ट बनकर एंट्री लेने वाले गौतम गुलाटी, शहनाज के कंटेंस्टेंट्स को लेकर खराब रवैये के चलते उन्हें फटकार लगाते दिखाई देंगें। इस दौरान गौतम सना से कहेंगे कि ये शो सिर्फ उऩका नहीं है, बल्कि जितने कंटेस्टेंट भी शो में आए हैं उन सब का भी है।
गौतम गुलाटी मुझसे शादी करोगे शो में आज बतौर होस्ट एंट्री लेने वाले हैं। गौटी के शो में आते ही एक अलग तरह की उर्जा देखने मिलेगी। सभी कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी के साथ खूब एंन्जॉय करेंगे।
मुझसे शादी करोगे शो में इन दिनों कंटेस्टेंट घर में शहनाज और पारस को शादी के लिए मनाने के लिए सारे जतन कर रहे हैं। ऐसे में शो में शहनाज के फेवरेट और बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी धमाकेदार एंट्री मारेंगे। गौतम आते ही सबको बताएंगे की वो शो में बतौर होस्ट हिस्सा ले रहे हैं।
मुझसे शादी करोगे में सिडनाज की जोड़ी एक रोमांटिक गाने पर फिर एक साथ डांस करते हुए दिखी। सिड को शो में देख कर शहनाज गिल काफी उत्साहित नजर आई, तो वहीं दोनों को रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करते देख शो में शहनाज के साथ डेट पर गए बलराज सयाल दोनों को देख कर काफी जलन महसूस करते देखे गए।
मुझसे शादी करोगे में अपनी बहन के लिए दुल्हन ढूंढने आए शहबाज अब खुद के लिए ही दुल्हन की तलाश करने लगे हैं। इस दौरान शो में उनका दिल कंटेस्टेंट अंकिता पर आ गया है। जिसके बाद वो अक्सर अंकिता से मजाक करते और उनसे फ्लर्ट करते नजर आते हैं।
शहनाज गिल कितनी बड़ी अटेंशन सीकर हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन मुझसे शादी करोगे शो में सना से शादी करने आए शो में डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर मयंक खुद शहनाज से ही भिड़ गए। जिसके बाद शहनाज ने उनसे कहा- तुम शो में मुझे इंप्रेस करने नहीं बल्कि कंट्रोवर्सी क्रिएट करने आए हो।
शो में पारस से अपना स्वयंवर करने आईं कंटेस्टेंट जसलीन मथारू का दिल शहनाज से शादी करने आए मयूर पर आ गया है। शो में दिखाया गया जब जसलीन से पारस और मयूर में से किसी एक को चुनने को बोला गया तो उन्होंने पारस की जगह मयूर का नाम लिया। हालांकि पारस छाबड़ा ने कहा कि उन्हें जसलीन की इस बात से बिलकुल भी ऐतराज नहीं हैं, अगर वो पारस से झूठ बोलतीं और उनको इंप्रेस करने का नाटक करती तो उन्हें ज्यादा बुरा लगता।
मुझसे शादी करोगे शो में जहां एक तरफ सब अपनी जोड़ियां बना रहे हैं। तो वहीं जसलीन मथारू और कॉमेडियन बलराज सयाल के बीच लड़ाई बड़ती ही जा रही है। हाल ही में जसलीन बलराज पर तंज कसते हुए नजर आई थी। इसके बाद बलराज ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी थीं।