Mujhse Shadi karoge: शो में अंकिता आईं तो पारस की दुल्हन बनने थीं लेकिन लगता है उनका ज्यादा स्ट्रांग कनेक्शन बलराज से बन गया है। हीना से बलराज को लेकर बातचीत करते हुए अंकिता ने बताया कि बलराज उन्हें काफी मैच्योर इंसान लगते हैं और उन्हें मैच्योर लोग ही पसंद हैं। अंकिता ये बोल ही रही थी कि उनकी आंखों में आंसू आ गए जिनमें बलराज के लिए साफ प्यार झलक रहा है।
पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का ये शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi karoge) काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां एक तरफ गौतम गुलाटी शो में हर हफ्ते आ कर कंटेस्टेंट और शो के दूल्हा, दुल्हन शहनाज और पारस को आइना दिखाते हैं, तो वहीं कंटेस्टेंट भी अब आपस में काफी घुल मिल गए हैं। जिसके बाद अंकिता और हीना आपस में बात कर रही हैं। इस दौरान अंकिता कहती हैं कि पारस अब मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। क्योंकि वो अकेले में अलग तरीके से बात करता है और सबसे सामने एक अलग तरीके से बात करता है।
अंकिता की ये बात सुनकर हीना उनकी बातों में हामी भरती नजर आ रही हैं। वहीं अंकिता कहती हैं कि पारस ने जब बिग बॉस13 में माहिरा के लिए स्टैंड लिया था तब मुझे लगा था कि वो एक अच्छा लड़का है लेकिन उसने जब मुझे सब सुना रहे हैं तो मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं लिया तो मैं अब उससे कोई बात नहीं करूंगी। हीना उनकी इन सभी बातों पर उन्हें सपोर्ट करती नजर आई थीं।
Highlights
मुझसे शादी करोगे शो का आज का एपिसोड लड़ाई से भरपूर रहा। जहां एक तरफ पारस-शहनाज आपस में भिड़ गए वहीं शो में अंकिता पारस को फेक बताती नजर आई, तो वहीं दूसरी तरफ पारस ने भी अंकिता और हीना को फेक बता दिया।
मुझसे शादी करोगे शो में पारस छाबड़ा से शादी करने आईं अंकिता श्रीवास्तव की उनसे ही तकरार हो गई है। लेकिन अंकिता के मन में बलराज को लेकर प्बायार देखा जा रहा है। दरअसल शो में दिखाया गया कि अंकिता, हीना से कहती दिख रही हैं कि बलराज जैसा मैच्योर लड़का मुझे पसंद हैं और ये कहते कहते उनकी आंखों में आंसू आ गए। बलराज के लिए अंकिता की आंखो में प्यार साफ देखा जा सकता है।
मुझसे शादी करोगे शो से चार लड़के बाहर हो गए हैं। इस दौरान शहनाज को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। लेकिन गौतम ने चार लड़कों को शहनाज से कनेक्शन ना बना पाने की वजह से शो से बाहर कर दिया है।
पारस छाबड़ा से जब गौतम गुलाटी ने पूछा कि शो में आपकी पसंदीदा लड़की कौन है, तो पारस ने झट से नवदीश का नाम ले लिया। इसके बाद पारस ने कहा कि अगर सबकुछ ऐसा ही चला तो हम शादी करके सबसे पहले पैरेंट्स से आर्शीवाद लेंगे और वृंदावन जाएंगे।
मुझसे शादी करोगे शो में लड़कियां दो खेमें में बंट गई हैं। जहां हीना और अंकिता एक साथ हो कर पारस की खिलाफत करती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरप बाकी की लड़कियां आंचल, संजना, नवदीश पारस को सपोर्ट कर रही हैं।
पारस छाबड़ा ने अपने हिसाब से लड़ाई आगे बढ़ाते हुए अंकिता और हीना को फेक बता दिया उन्होंने कहा कि मैं इन दोनो के साथ शादी तो क्या कनेक्शन तक नहीं बनाना चाहता है। उनके मुताबिक हीना और अंकिता दोनों फेक हैं।
अंकिता और पारस की लड़ाई के दौरान पारस ने उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया है। जिसके बाद अंकिता ने पारस को सबसे बड़ा फेक बता दिया। वहीं शो में हीना भी पारस के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं।
शो में पारस से शादी करने आईं कंटेस्टेंट अंकिता श्रीवास्तव ने पारस की क्लास लगा दी हैं। उन्होंने पारस से कहा कि आपरा ईगो हर्ट हो गया है। जिसके बाद पारस के चेहरे की हवाईयां उड़ गई हैं। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बड़ता ही जा रहा है।
मुझसे शादी करोगे शो में खूब हंगामा हो रहा हैं। जहां शहनाज और पारस आपस में भिड़ गए हैं। इस दौरान पारस ने शहनाज से कहा कि जब बिग बॉस में तू मेरे साथ होती थी तो सिद्धार्थ को बुरा लगता था। इसके बाद पारस ने कहा कि अगर शहनाज शो में रही तो मैं शो नहीं करूंगा।
नवदीश अंकीता के चरित्र पर उंगली उठा रही होती है जिसके बाद शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं कि अगर तुमने किसी के चरित्र पर उंगली उठाई तो तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी। शहनाज यहीं शांत नही होती और नवदीश के बाद संजना को भी जमकर फटकार लगाती हैं।
डेटिंग के दौरान अंकिता और पारस के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है। पारस, अंकिता से कहता है कि तुम यहां किसके लिए आई हो तुम मेरे लिए आई हो तो जो मैं कहूंगा वैसा ही होगा। वहीं अकिंता पारस से कहती हैं कि तुम दिन भर माहिरा का नाम लेते रहते हो क्या वो गलत नहीं है। पारस और अंकिता के बीच बात काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आखिरकार दोनों बातचीत न करने का फैसला करते हैं।
आंचल और शिवानी झा ने संजना को घर में सबसे फेक सदस्य करार देते हुए उसके सिर पर बोतल फोड़ी है। वहीं शहजादा ने बलराज को घर में सबसे फेक सदस्य घोषित किया और उनके सिर पर बोतल फोड़ दी।