टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैन्स के लिए हर कुछ दिनों में अपनी डेली लाइफ से जुड़ी और काम से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। कुछ ही वक्त पहले टीवी धारावाहिक नागिन के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के बाद मौनी इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। मौनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब तक 1845 तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं और वह कुल 190 लोगों को इस फोटो शेयरिंग साइट पर फॉलो करती हैं। उन्होंने अपने अकाउंट डिसक्रिप्शन में लिखा है- I love dancing… n books… n travels ..ummm.. n food:)))))
मौनी को 32 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। मौनी के इंस्टाग्राम अकाउंट को यदि ध्यान से देखें तो पता चलता है कि उन्हें नई-नई ड्रेसेज ट्राइ करना कितना पसंद है। उन्होंने तमाम अलग-अलग तरह की पोशाकों में अपनी ढेरों तस्वीरें यहां पोस्ट कर रखी हैं। आज हम यहां पर मौनी रॉय की कुछ सबसे शानदार तस्वीरें आपके लिए यहां शेयर करने जा रहे हैं। तो आइए देखते हैं मौनी की कुछ सबसे खूबसूरत तस्वीरें जिन्हें उन्होंने अपने अकाउंट से शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/BQW_cOrBF3t/
https://www.instagram.com/p/BGW_kzVEtIk/
https://www.instagram.com/p/BOwJrtKBGPx/
https://www.instagram.com/p/BNBq82bBTux/
https://www.instagram.com/p/BO7MLbeBoth/
https://www.instagram.com/p/BOHT6UGho3x/
https://www.instagram.com/p/BHeY1pFhZkU/
https://www.instagram.com/p/BHDjVjnBe4t/
https://www.instagram.com/p/BSz_Y1gghBI/?taken-by=imouniroy
मौनी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से साल 2007 में की थी। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक देवों के देव महादेव और नागिन जैसे उनके टीवी शो बहुत पॉपुलर हुए। आलोचनाएं झेलने के बावजूद नागिन का दूसरा सीजन टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ है। मौनी ने झलक दिखला जा सीजन-7, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा किसी टीवी शो को होस्ट करने की बात करें तो वह सो यू थिंक यू कैन डांस को होस्ट भी रह चुकी हैं।