मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। इसके चलते मिलिंद और अंकिता की शादी की खूब सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की जा रही हैं। वहीं इस खुशी के मौके पर अंकिता और मिलिंद साथ में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल के कई सारे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें दोनों साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक ये तस्वीरें शादी से पहले हल्दी और मेहंदी की हैं। इस दौरान मिलिंद और अंकिता डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

पहली वीडियो में मिलिंद और गर्लफ्रेंड अंकिता ‘तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना’ गाने पर थिरक रहे हैं। मिलिन ने इस दौरान ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना हुआ है। वहीं अंकिता ने भी प्रिटी पिंक साड़ी पहनी हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो दूसरे वीडियो में अंकिता और मिलिंद ‘बनजा तू मेरी रानी’ गाने में एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। मिलिंद इस दौरान अंकिता को बाहों में पकड़ कर डांस कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bh1_H7_HSLO/?

माना जा रहे हैं कि ये वीडियो दोनों की शादी की हल्दी रस्म की है। इस वीडियो में अंकिता ने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ है। वहीं उन्होंने फूलों की बालियां और हार पहने हुए हैं और साथ में गॉगल्स लगाए हुए हैं। इधर, मिलिंद ने भी व्हाइट धोती और कुर्ता पहना हुआ है, जिसमें मिलिंद बहुत स्मार्ट लग रहे हैं।

बता दें, मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच तकरीबन उनकी आधी उम्र का फासला है। लेकिन प्यार के मामले में एक सिर्फ एक नंबर होता है यह मिलिंद और अंकिता के बीच देखने को मिला। मिलिंद और अंकिता की शादी की रस्मों की ये तस्वीरें उनके दोस्तों द्वारा शेयर की जा रही हैं। आप भी देखिए।

उम्र-सीमा तोड़ 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे 52 साल के मिलिंद सोमन, देखें-मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी की PHOTOS

Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
मेहंदी की रस्म में अंकिता ने हाथों पर मिलिंद का नाम लिखवाया है।
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
मिलिंद की उम्र 52 साल है जबकि अंकिता 21 साल की हैं। दोनों एक- दूसरे को दो साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं।
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
सोशल मीडिया पर मिलिंद सोनम और अंकिता के वीडियो भी आए हैं, जिनमें दोनों खूब डांस कर रहे हैं।
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
मिलिंद सोमन की ये तस्वीरें उनके दोस्त अभि ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…मेरे यार की शादी।
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
मिलिंद की शादी की सभी रस्मों का सेलिब्रेशन महाराष्ट्र के अलीबाग में हुई हैं।
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
मिलिंद की शादी को अटेंड करने के लिए उनके और अंकिता से रिलेटिव्स अलीबाग पहुंच चुके हैं।
Milind Soman, Milind girlfriend Ankita Konwar, Milind Soman, Milind girlfriend Ankita Konwar, Milind Soman marriage, Milind married to girlfriend Ankita Konwar, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news,entertainment news, bollywood news, television news
मिलिंद सोमण और अंकिता
Milind Soman,milind,ankita konwar,Ankita,alibaug
बताया जा रहा है कि शादी में दोनों के कुछ करीबी ही शामिल हो रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/