बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की शॉर्ट फिल्म “मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है” सनी लियोनी की जिंदगी के कई नए पहलुओं पर रोशनी डालती है। यह शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध होगी और यह फिल्म कई इस तरह के सवाल उठाती है जो किसी को असहज महसूस करा सकते हैं। कई लोगों ने जहां इस फिल्म की तारीफ की है वहीं बाकियों ने इसे शर्मसार करने वाला बताया और इसका खंडन किया है। यह फिल्म एक ऐसी बच्ची के बारे में है जो कि पोर्नस्टार बनना चाहती है लेकिन उसे अपने माता-पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है। फिल्म ने बंद कमरे के अंदर माता-पिता और उसकी बेटी के बीच की बातचीत को दिखाया गया है। बेटी लगातार अपने पिता को इस बात पर कन्विंस करने की कोशिश करती है कि वह उसे उसके मन का काम करने की अनुमति दें।

गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा का नाम सनी लियोनी के साथ इससे पहले तब जुड़ा था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी के नाम के साथ एक ट्वीट किया था। राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ट्वीट कर लिखा था कि वह चाहते हैं कि सभी महिलाएं अपने पतियों को उसी प्रकार सुख दें जैसे सनी लियोनी दे रही हैं।

साल 2009 में ट्विटर ज्वाइन करने वाले राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्विटर से विदाई लेते हुए कहा था कि मेरा प्लेजेंटली अनप्लेजेंट सरप्राइज, मैं ट्विटर से बाहर जा रहा हूं। इतने साल मुझे फॉलो करने के लिए फॉलोअर्स का कोई शुक्रिया नहीं। उस दिन तो रामू ने ट्विटर छोड़ने को लेकर कोई खास वजह नहीं बताई। लेकिन अब उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने ट्विटर क्यों छोड़ा। राम गोपाल वर्मा ने बताया, ट्रॉल और कंट्रोवर्सी से मुझे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। मेरे ट्विटर छोड़ने के पीछे यह वजह नहीं है। मेरे पास इससे बेहतर वजह थी। उन्होंने कहा, अभी शुरुआत करने वालों के लिए मैं केवल ट्विटर की दुनिया में जिंदा था। मैं अपनी दुनिया बदलना चाहता था। यह केवल तभी हो सकता था जब मैं खुद को इन चीजों से अलग कर लेता।