Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में एक बार फिर से नया ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि अब जल्द ही घर के अंदर पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की एंट्री होने वाली है। जी हां, बिग बॉस के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई पूर्व कंटेस्टेंट घर के अंदर वाइल्ड कार्ड के जरिए शो का फिर से हिस्सा बनेगा। Twitter पर विकास गुप्ता काफी ट्रेंड में हैं। शो में एंटर होने से पहले की विकास गुप्ता फैंस का प्यार बटोर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अब शो में मजा आएगा क्योंकि अब हमारा फेवरेट कंटेस्टेंट आ आ रहा है। यूजर्स कह रह ेहैं विकास हम आपके साथ हैं और यकीन है कि घर में आप अपना जाूद बिखरने में कामयाब रहेंगे। कुछ लोग कह रहे हैं असली बिग बॉस की शुरुआत अब होगी क्योंकि यहां मास्टरमाइंड आने वाला है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता की शो की विनर रहीं शिल्पा शिंदे संग खूब तकरार देखने को मिलती थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वह घर के अंदर मजबूत कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को टक्कर देंगे। विकास सीजन 11 के प्रतिभागी रहे हैं और बिग बॉस 13 में देवोलीना की जगह रिप्लेस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गुप्ता के शो में आने से दर्शकों नया गेम प्लान देख पाएंगे। पिछले शो में अपनी खेल पॉलिटिक्स के जरिए विकास ने मास्टरमाइंड का तमगा हासिल किया था।
विकास गुप्ता का गेम प्लान्स दर्शकों भी काफी पसंद आता है, जिसके बाद से ही उन्हें मास्टरमाइंड का टैग दिया गया था। विकास गुप्ता की एंट्री से शो की टीआरपी को भी इजाफा हो सकता है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अब शो में थोड़ा धमाल मचेगा। वहीं विकास में इस शो का दोबारा हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘मैं वापस आ रहा हूं। ‘बिग बॉस’ मेरे दिल से कभी दूर नहीं हो पाया है। 11वें सीजन के बाद मेरी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आए। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सीजन में भी मुझे अपने चाहने वालों से प्यार मिलेगा।’
दो दिन पहले ही अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली की घर में एंट्री हुई है। अरहान और शेफाली बग्गा इस सीजन में हिस्सा थे और उनकी दोबारा वापसी हुई है। वहीं, मधुरिमा तुली की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इन तीनों की एंट्री से जहां कुछ घर वाले खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ के तेवर बदले दिख रहे हैं।

