मशहूर टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली ने साल 2010 में शादी की थी और 11 नवंबर 2011 को अपनी शादी ऑफिशियल की थी अब 15 सालों बाद दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया। माही और जय के तीन बच्चे हैं- तारा, खुशी और राजवीर। जहां तारा उनकी बायलॉजिकल बेटी है वहीं खुशी और राजवीर को उन्होंने गोद लिया है।
लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं, 4 जनवरी को दोनों ने इंस्टाग्राम पर इस खबर पर ऑफिशियली मुहर लगा दी। अब तलाक की घोषणा के बाद माही विज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ कुछ नोट शेयर किए हैं।
एक नोट जो माही ने शेयर किया है उसमें लिखा है:
“ऐसी वजह बनो कि लोग खूबसूरत आत्माओं, दयालु दिलों और अच्छी ऊर्जा पर विश्वास करें।
कभी भी एक अच्छा इंसान बनना मत छोड़ो।”

‘बिग बॉस 19’ विनर गौरव खन्ना को नहीं मिली शो में जीती हुई कार, प्रणित मोरे ने एक्टर से कही ये बात
वहीं दूसरा नोट जो माही ने शेयर किया है उसमें लिखा है:
”आप अंत में बहुत निराश होंगे अगर आप ये सोचेंगे कि जैसा आप लोगों के साथ करते हैं लोग भी आपके साथ वैसा ही करेंगे।”

जब ये नोट वायरल हुए और लोगों ने इसे जय के लिए क्रिप्टिक नोट्स कहा तो माही ने एक और स्टोरी में जय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: ये हैं हम, ये नोट जय के लिए नहीं थे। एक और नोट शेयर करते हुए माही ने लिखा है- ये गंदा ना बनाएं।
तलाक की घोषणा करते हुए माही और जय ने लिखा था:
“आज हम ज़िंदगी के सफर में अलग-अलग रास्तों पर चलने का फैसला कर रहे हैं, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, आगे बढ़ना, अच्छाई और इंसानियत हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है।
अपने बच्चों—तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता बनने, अच्छे दोस्त बने रहने और उनके लिए जो सही हो वही करने का वादा करते हैं।
हम भले ही अलग रास्तों पर हों, लेकिन इस फैसले में न कोई दोषी है और न ही कोई नकारात्मक बात। किसी भी तरह का अनुमान लगाने से पहले यह समझ लें कि हमने ड्रामे की बजाय शांति और सबसे ऊपर मानसिक संतुलन को चुना है।
हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, साथ देंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे। आगे बढ़ते समय हमें आपका सम्मान, प्यार और समझदारी चाहिए।”

जय भानुशाली और माही विज डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 में साथ नजर आए थे, दोनों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हमेशा हैरान किया था और शो के विनर बने थे।
दोनों ने शादी के 10 साल बाद अपनी पहली बेटी तारा का स्वागत किया था, तारा आईवीएफ के जरिए आई थी। खबरें आ रही थीं कि माही तलाक के वक्त जय भानुशाली से भारी एलिमनी ले रही हैं लेकिन माही की फ्रेंड ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कन्फर्म किया कि वो कोई पैसे जय से नहीं ले रही हैं। दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और वो चाहती हैं कि जय जिंदगी में आगे बढ़े।
