माधुरी दीक्षित की मुस्कान की तुलना अक्सर दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की मुस्कान से की जाती रही है। वहीं इस बार ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित ने ऐसा अवतार लिया जिसे देखकर उनके फैन्स माधुरी को देखते ही रह गए। माधुरी दीक्षित इस बार मधुबाला के अवतार में नजर आईं। ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली की तरह माधुरी दीक्षित ने मधुबाला का गेटअप लेकर सबको चौंका दिया। इस दौरान माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने मधुबाला की तरह संतरी रंग का लहंगा और गहने पहने हुए थे।

इन दिनों माधुरी दीक्षित डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने स्टेज पर अपने चाहने वालों के सामने स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ से गाना ‘मोहे पनघट पे नंदलाल’ पर डांस किया। इस बीच माधुरी के फैन्स को उनमें अभिनेत्री मधुबाला नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस का ये डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। वीडियो में माधुरी हू-ब-हू ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली की तरह तैयार हुई दिखाई दीं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के फैनपेज @madhuridixitx ने शेयर किया है।

वीडियो को देख माधुरी के कई फैन्स ने कमेंट बॉक्स पर उनके डांस की खूब तारीफें कीं। माधुरी अक्सर अपने डांस परफॉर्मेंस और अपनी अनोखी स्माइल से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। इस बार भी माधुरी ने अपने डांस और अपनी साइड स्माइल से अपने फैन्स का दिल जीत लिया। माधुरी के चाहने वाले उन्हें वीडियो देखकर कई सारे कॉम्प्लीमेंट्स देने लगे। किसी ने उन्हें एक्सप्रेशन्स क्वीन कहा, तो कोई कहता कि माधुरी दिन-ब-दिन जवान होती जा रही हैं। आप भी देखें ये वीडियो:-

https://www.jansatta.com/entertainment/