Star Plus Nach baliye 9: ग्रैंड शुरुआत के बाद सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 को दर्शकों को खूब सारा प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में भी यह टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। टीवी के कई सेलिब्रिटी इस शो में अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं। शो दर्शकों में बराबर उत्साह भर रहा है। वहीं इसमें सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट भी अपने डांस से जज सहित दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।  वहीं इस वीकेंड शो में नागिन 3 की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। रोहित की तबीयत बिगड़ने से इनके फैंस को इस बार इनका डांस नहीं देख पाएंगे।

वहीं इसी वीकेंड कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या और उनके जोड़ीदार आलम के रिश्ते के बारे में खुलासा होने जा रहा है। दोनों के बीच का क्या है रिश्ता ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ट्विटर पर जारी एक प्रोमों में होस्ट करते हुए मनीष पॉल कहते नजर आ रहे हैं कि यहां एक झूठ बोला गया है कि ये दोनों श्रद्धा और आलम, कहते हैं कि कपल हैं लेकिन ऐसा नहीं है! वहीं नोरा फतेही ने शो में दिलबर गाने पर सेट पर आग लगा दी। व्हाइट ड्रेस में नोरा फतेही के बेली डांस स्टेप और उनके मूव्स देख जजेज और कंटेस्टेंट काफी एन्जॉय किए।