Super Dancer 2 Winner: बिशाल शर्मा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी डांस शो सुपर डांसर सीजन 2 का खिताब जीत लिया है। विशाल शर्मा को सोनी टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एनपी सिंह ने 15 लाख रुपए का प्राइज मनी दिया। विजेता विशाल शर्मा को पीसी ज्वैलर्स की तरफ से एक डायमंड सेट और उनकी मां को भी एक डायमंड सेट दिया। जनता ने 3 लाख 40 हजार वोट्स के बाद इस शो के विनर का चुनाव किया। विजेता विशाल शर्मा को जनता ने 1 करोड़ 20 लाख वोट दिए। विशाल ने अपने प्रतिद्वंदी रितिक, आकाश और वैष्णवी को हरा कर यह खिताब जीता। बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को सोनी टीवी की तरफ से सर्टिफिकेट्स और पतंजलि की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिए गए।
चारों फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स ने साथ में किया परफॉर्म– शो का विनर अनाउंस किए जाने से पहले इन सभी चारों कंटेस्टेंट्स ने साथ में परफॉर्म किया। वैष्णवी, आकाश, बिशाल शर्मा, और रितिक ने कई अलग-अलग गानों पर साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया। यह इन सभी का साथ में स्टेज पर आखिरी परफॉर्मेंस था।
गीता कपूर की परफॉर्मेंस के बाद दीवाने हुए लोग- शो की जज गीता मां ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए स्टेज पर आग लगा दी। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए बॉलीवुड की कुछ सबसे मशहूर अदाकाराओं को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में परफॉर्म किया और उनकी परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शेट्टी ने उन्हें सीड़ी पर चढ़कर “लैडल सैल्यूट” दिया। जहां तक वोटिंग लाइन्स की बात है तो आकाश चौथी से दूसरी पोजीशन पर आ गया है लेकिन विशाल अपनी जगह पर बने हुए हैं।
Aa Gaya finale..aaj raat yeh bhi hoga !!!! Cinema ke kuch haseen chehron ko mera salaam! Pls vote for ur favourite contestant…download the #sonylivapp and vote live to choose ur winner for #superdancerchapter2 #top4 Akash Bishal Ritik and Vaishnavi see u all tonight @SonyTV pic.twitter.com/DJud0tYYXe
— GEETA KAPUR (@geetakapur) March 24, 2018
जनता के फैसले में रितिक आगे- अब तक की लाइव वोटिंग के मुताबिक जनता ने अपने फैसले में रितिक को विजेता चुना है। जी हां, अब तक वोटिंग के मामले में रितिक पहले नंबर पर है और वैष्णवी व आकाश क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इसी बीच वरुण धवन शो से विदा ले चुके हैं और चलते-चलते उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर दर्शकों को दिखाया।
आकाश ने किया परफॉर्म- अगली परफॉर्मेंस आकाश थापा ने दी। आकाश ने अपने कोरियोग्राफर के साथ परफॉर्म किया। जहां तक बात है वोटिंग स्किल्स की तो आपको बता दें कि आकाश अभी तक वोटिंग के मामले में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
वरुण धवन ने विशाल की मां को गिफ्ट की साड़ी- विशाल की परफॉर्मेंस देखने के बाद वरुण धवन ने दर्शकों से विशाल के लिए वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा कि अब कॉम्पटीशन मुश्किल हो गया है। अनुराग बसु ने कहा कि विशाल की मुस्कान उनके दिल पर छप गई है। गीता ने भी विशाल की परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक्टर वरुण धवन ने विशाल की मां को एक साड़ी तोहफे में दी। इस पल ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
विशाल की परफॉर्मेंस ने हिला डाला पूरा माहौल- अब तक सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट विशाल ने अपनी फाइनल परफॉर्मेंस दी। विशाल ने अपने कोरियोग्राफर वैभव के साथ फिल्म मुबारकां के गाने हवा हवा पर परफॉर्म किया। वोटिंग लाइन्स की बात करें तो विशाल अब भी सबसे आगे बना हुआ है और वैष्णवी दूसरे नंबर पर हैं। अपनी डांसिंग स्किल्स के जरिए विशाल ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया और उनके लिए तालियों की गड़गड़ाहट दर्शकों का उनके लिए प्यार बयां कर रही थीं।
वरुण ने शिल्पा संग किया ‘अक्टूबर’ थीम पर परफॉर्म- एक्टर वरुण धवन ने शिल्पा शेट्टी के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया। उन्होंने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ पर डांस किया। उनकी इस परफॉर्मेंस का दीवानापन दर्शकों के सर चढ़कर बोला और लोगों ने जमकर चीयर किया।
स्वैग से स्वागत पर नाचीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी ने किया “स्वैग से स्वागत” पर परफॉर्म- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शो पर फिल्म “टाइगर जिंदा है” के गाने “स्वैग से स्वागत” पर परफॉर्म किया। वह काफी ग्लैमरस अवतार में स्टेज पर नजर आईं। वरुण धवन ने रितिक के साथ स्टेज पर रोप एक्ट किया और गीता कपूर से उस एक्ट को दोहराने के लिए कहा जिससे वरुण ने इनकार कर दिया।
वरुण धवन ने ली रितिक की पढ़ाई की जिम्मेदारी- बहुत जल्द फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आने जा रहे स्टार वरुण धवन ने रितिक को रियल हीरो कहा और कहा कि वह रितिक की एजुकेशन की सारी जिम्मेदारी उठाएंगे। वरुण ने रितिक से कहा कि सुपर डांसर चैप्टर 2 का फिनाने उसके लिए सिर्फ एक शुरुआत है। वरुण की इन बातों को सुनकर रितिक के पिता स्टेज पर काफी भावुक हो गए। उन्होंने वरुण धवन को शुक्रिया अदा किया।
अनुराग बसु ने कहा, “बहुत आगे जाओगे”- वरुण धवन ने रितिक और प्रतीक की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। शिल्पा शेट्टी रितिक की तारीफ करते हुए सीढ़ी पर चढ़ी और उन्होंने कहा- तुम बहुत अच्छी और टैलेंटेड हो। वरुण धवन और गीता कपूर ने रितिक को स्टैंडिंग ओवेशन दी। अनुराग बसु ने कहा- तुम्हारा डांस नहीं तुम्हारा आत्मविश्वास तुम्हें जिंदगी में बहुत आगे तक लेकर जाएगा।
रितिक दिवाकर ने दी दूसरी परफॉर्मेंस- फिनाले एपिसोड की दूसरी दमदार परफॉर्मेंस दी कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर ने। रितिक ने कोरिययोग्राफर प्रतीक के साथ परफॉर्म किया। मामाजी ने एक बार फिर से परफॉर्मेंस से पहले फैन्स से बातचीत की। इस बार वह रितिक के फैन्स से मिले और उनकी राय जानी। रितिक के फैन्स ने कहा कि उनके मुताबिक रितिक ही शो जीतेगा। रितिक ने अपने कोरियोग्राफर के साथ फिल्म दंगल के गाने पर परफॉर्म किया।
स्टेज पर हुई किक्कू शारदा की एंट्री- किक्कू यादव अपने शो फैमिली टाइम को प्रमोट करने के लिए शो के सेट पर पहुंच गए। स्टेज पर किक्कू शारदा ने वरुण धवन के साथ मिलकर दर्शकों को एंटरटेन किया। किक्कू जल्द ही कपिल शर्मा के साथ फैमिली टाइम में नजर आएंगे। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर शो फैमिली टाइम को प्रमोट किया। यह शो कल रात 8 बजे से इसी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। वरुण धवन ने भी कपिल को उनके अगले शो के लिए शुभकामनाएं दीं।
होस्ट जय ने बताए अब तक के आंकड़े- होस्ट जय ने अब तक की वोटिंग के नतीजे जनता के सामने रखे। उन्होंने बताया कि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक विशाल लीड कर रहे हैं। वह करीब 36 प्रतिशत वोटों से आगे हैं। जहां वैष्णवी को दर्शक उनके स्वैग के लिए पसंद करते हैं वहीं विशाल अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर देने वाले स्टंट्स के लिए पॉपुलर हो चुका है। इसी तरह बाकी कंटेस्टेंट भी अपनी-अपनी थीम के चलते पॉपुलर हो चुके हैं।
वरुण धवन संग वैष्णवी ने किया परफॉर्म- वैष्णवी ने वरुण धवन के साथ उनके गाने “सैटर्डे-सैटर्डे” पर वैष्णवी ने परफॉर्म किया। अनुराग बसु भी इस दौरान मस्ती करते नजर आए। वरुण धवन के साथ वैष्णवी के पिता ने भी स्टेज पर कुछ स्टेप किए। वरुण धवन ने वैष्णवी को गिफ्ट के तौर पर उन्हें एक क्राउन दिया।
वरुण धवन और बाकी जजों के की तारीफ- वैष्णवी प्रजापति की परफॉर्मेंस के बाद वरुण धवन समेत सभी जज उसे दुलारने से खुद को नहीं रोक पाए। शो पर सीढ़ी चढ़ने के रिवाज की शुरुआत को शिल्पा ने की थी लेकिन आज वरुण धवन ने भी इसे दोहराया। वरुण धवन ने सीढ़ी चढ़कर वैष्णवी की परफॉर्मेंस की तारीफ की। वरुण ने कहा- जब तुम परफॉर्म कर रही थीं तो मैं कहीं और देख ही नहीं पा रहा था। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि तुम हमारी स्वैग क्वीन हो और शो खत्म होने की बाद मैं हमेशा तुम्हें मिस करूंगी। अनुराग बसु की तो बोलती ही बंद हो गई। गीता मां ने कहा कि वैष्णवी दिल से परफॉर्म करती है।
वैष्णवी प्रजापति की दमदार परफॉर्मेंस- जय ने सबसे पहले वैष्णवी प्रजापति को उनके कोरियोग्राफर मनन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया। वैष्णवी ने स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी और वह वरुण धवन से भी मिलीं। वरुण ने वैष्णवी की परफॉर्मेंस की तारीफ की। वैष्णवी ने बॉलीवुड के कुछ सुपरहिट गानों पर परफॉर्म किया।
इस तरह हुई शो की शुरुआत- शो की शुरुआत हुई सभी कंटेस्टेंट्स की एक दमदार परफॉर्मेंस से, और इसके बाद मामा जी का स्टेज पर ड्रामा शुरू हो गया। अभी मामा जी का ड्रामा खत्म भी नहीं हुआ था कि स्टेज पर हो गई वरुण धवन की एंट्री। वरुण धवन ने स्टेज पर एक पावरफुल परफॉर्मेंस दी। वरुण धवन स्टेज पर ट्रॉफी लेकर पहुंचे ही थे कि सभी कंटेस्टेंट वरुण के पीछे पड़ गए। कुछ देर की भागमभाग के बाद वरुण धवन ने ट्रॉफी को संभाल कर रख दिया और खुद स्पेशल गेस्ट की जगह पर बैठ गए।
जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगा ये ईनाम- शो में पार्टिसिपेट कर रहे हर फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा और इसके अलावा फिनाले जीतने वाले को पीसी ज्वैलर्स की तरफ से 1 लाख रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पतंजलि और बॉर्नविटा की तरफ से हर फाइनलिस्ट को गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।
