बिग-बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी मंदाना करीमी ईरान की मॉडल भी रह चुकी हैं। मंदाना ईरान के तेहरान की रहने वाली हैं, उनकी मां इंडियन और पिता ईरानी हैं। मंदाना को फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3’ में देखा गया था। मंदाना ‘भाग जॉनी’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉय’ में कैमियो प्ले करती हुई नजर आई थीं। फिल्मों में आने से पहले मंदाना एक एयर होस्टेस थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर को मंदाना के लुक्स एक्ट्रेस एलिजाबेथ हेर्ले जैसे लगते हैं। इसके चलते एकता ने उन्हें क्या कूल है हम-3 में रोल भी दिया।
हाल ही में मंदाना ने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया था। यह मंदाना की दूसरी शादी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले वह ललित तहलान से शादी कर चुकी थीं। वहीं ललित तेहलान से पहले वह एक नेता के बेटे को डेट कर रही थीं। ललित से डिवॉर्स के बाद वह नेता अजीत पवांर के बेटे पार्थ पंवार को डेट कर रही थीं।
A post shared by celeb_style (@celebbs_styles) on
बता दें, बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी हाल ही में पति गौरव गुप्ता के साथ अलगाव की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। कुछ दिनों पहले उन्होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि घरेलू हिंसा की वजह से वो अपने पति और बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से अलग हुई हैं। ‘ क्या कूल हैं हम 3’ एक्ट्रेस ने गुप्ता के साथ शादी की थी। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मंदना ने अपने पति के पैरेंट्स के साथ लड़ाई शुरू की थी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार मंदना को अपने देवर गौतम गुप्ता की मंगेतर टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के साथ काफी गंभीर इश्यू थे।
A post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife) on
A post shared by BiggBoss_11 (@biggboss_realityshow) on
A post shared by Pritham’s Bolly Fashion Fiesta (@bollyfashionfiesta) on