Kundali Bhagya, 2 OCT 2019, Written Episode: टीवी के पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस वक्त शो में करण और प्रीता के रिश्तों के बीच आई दरार के कारण कहानी में काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। आज का एपिसोड काफी एक्साइटेड होने वाला है। आज के एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि प्रीता एक होटल में टहरी हुई है। होटल में एक छोटा सा बच्चा क्रिकेटर के रूप में करण का फैन बनकर प्रीता से टकराता है।

शो में दिखाया जाएगा कि बच्चा, प्रीता से कहता है कि वो बहुत खूबसूरत है इसके बाद प्रीता उस बच्चे को बताती है कि वो क्रिकेट मैच नहीं देखती और उसका क्रिकेट से बिल्कुल भी लगाव नहीं है। प्रीता जब ये सारी बात उस बच्चे से कह रही होती है उसी दौरान करण वहां खड़ा होकर ये सारी बात सुन रहा होता है और बच्चे से आकर कहता है कि वो प्रीता को सुंदर नहीं कहे क्योंकि वो बिल्कुल भी सुन्दर नहीं है।

करण की इस बात को सुनकर प्रीता को काफी बुरा लगता है। बता दें कि Kundali Bhagya के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पृथ्वी और करण एक ही होटल में रुके हुए हैं। करण को देखकर पृथ्वी ने उससे बदला लेने का फैसला कर लिया है और वो लगातार प्रीता को करण से दूर करने के लिए कोशिश कर रहा है।

Live Blog

Highlights

    20:27 (IST)02 Oct 2019
    प्रीता को भूल पाना करण के लिए है मुश्किल

    प्रीता से बदला लेने के बाद भी करण खुश नहीं है। करण को कहीं न कहीं इस बात का एहसास है कि वो प्रीता से प्यार करता है। फिलहाल पृथ्वी प्रीता के जीवन में प्रवेश करने की पूरी कोशिश कर रहा है और उस पर नजर रखे हुए है।

    18:05 (IST)02 Oct 2019
    पृथ्वी रच रहा है करण के खिलाफ साजिश

    शो में दिखाया गया है कि पृथ्वी और करण एक ही होटल में आते हैं। करण को देखकर पृथ्वी ने उससे बदला लेने का फैसला कर लिया है। अब देखना होगा कि पृथ्वी के मन में करण को लेकर क्या योजना है।