Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में करण और प्रीता के बीच होने वाली नोंकझोंक को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो में करण और प्रीता के बीच चल रहे लव एंगल को दर्शक काफी पसंद करते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा फैंस दोनों के बीच होने वाली खट्टी मीठी बहस को देखना चाहते हैं। इसी क्रम में आज हम लेकर आए हैं करण और प्रीता के बीच की वो मुलाकात जिसने करण के दिल के द्वार प्रीता के लिए खोल दिए।
दरअसल हुआ यूं कि प्रीता, करण को याद करके सोच रही थी कि ये इंसान कितना घमंडी और अकड़ू है। प्रीता मन ही मन करण के साथ बिताए गए पल को याद करके उसको कोस रही थी। इतने मैं प्रीता के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी उसको कोई उम्मीद नहीं होती। होता यूं है कि प्रीता का पैर फिसलता है और वो गिरने ही वाली होती है इतने में करण उसे संभाल लेता है।
प्रीता करण की बाहों में गिरकर एक पल के लिए ठहर जाती है। वहीं करण के दिल में भी प्रीता के लिए प्यार भरी घंटी बज जाती है। हालांकि करण प्रीता से अपने प्यार का इजहार करने की बजाय उसे मीठी मीठी फटकार लगाता है। करण प्रीता से कहता है कि वो जानबूझकर उसकी बाहों में गिरी है।
प्रीता करण की बात सुनकर चकित हो जाती है। करण यही नहीं रुकता और प्रीता से कहता है वो ऐसी कई लड़कियों को जानता है जो गाली देती हैं शराब पीती हैं और प्रीता भी बिल्कुल वैसी ही है। प्रीता करण की बातों को सुनकर उसका ताबड़तोड़ जवाब देती हुए कहती है कि दोष देखने वाले कि आंखों में होता है। बता दें कि करण और प्रीता के बीच तकरार की शुरुआत यहीं से शुरू होती है जो धीरे धीरे प्यार में बदल जाती है।