Kundali Bhagya : जीटीवी के शो कुंडली भाग्य में इस समय हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। प्रीता की शादी की बाद जबसे सुना है करण काफी परेशान सा हो गया है। करण को प्रीता के खोने का डर सताने लग गया है। परेशान करण ऋषभ से कहता है कि प्रीता कैसे ये कर सकती है। जिसपर ऋषभ कहता है कि यही बात तुझे प्रीता से पूछनी है। तू उसका पति है और तेरे रहते वह दूसरी शादी कैसे कर सकती है।

वहीं अब करण को यह एहसास होने लगा है कि वह प्रीता से अलग रह ही नहीं सकता। करण प्रीता की शादी रोकने के लिए उसके घर जाता है। वहीं प्रीता भी यही चाहती है कि करण आए और उसे पृथ्वी से शादी करने से रोक ले। वहीं माहिरा इस शादी से काफी ज्यादा रोमांचित है कि उसकी शादी अब करण से हो जाएगी। इस बीच शर्लिन आने वाली है। शर्लिन के आने से पृथ्वी पर गाज गिरने वाली है। ये जानने के लिए यहां बने रहें-

Live Blog

19:53 (IST)28 Nov 2019
इस बात से परेशान है प्रीता

पृथ्वी से अपनी शादी की खबर को लेकर  प्रीता परेशान है। सरला आती है और प्रीता को बताती है कि तुम्हारी शादी का जोड़ा आ गया है और गहने भी आ गए हैं। तुम चलकर उन्हें देख लो। सरला की ये बातें सुनकर सृष्टि और प्रीता दोनों परेशान हैं।क्या प्रीता पृथ्वी के साथ अपनी शादी की बात को आगे बढ़ाएगी? यह सब जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

18:45 (IST)28 Nov 2019
सरला पड़ेगी बीमार

प्रीता के साथ बार-बार गलत होता देख एकबार फिर सरला की तबीयत खराब हो जाएगी और वो बीमार पड़ जाएगी। ऐसे में प्रीता खुदको इन सबका जिम्मेदार मानेगी और सोचेगी कि चाहते हुए भी वो अपनी मां के लिए कुछ नहीं कर सकी।

17:34 (IST)28 Nov 2019
पृथ्वी करेगा सारी हदें पार

एकबार फिर पृथ्वी के हाथ मायूसी लगने वाली है ऐसे में वो प्रीता और  करण को इतनी आसानी से माफ नहीं करने वाला है और अपना विकराल रूप दिखा सकता है।

15:49 (IST)28 Nov 2019
करण है भावुक

करण इससे पहले चोरी छिपे प्रीता को देखने को पहुंचता है कि क्या सच में प्रीता की शादी हो रही है। वहां पहुंचने के बाद प्रीता की आंखे करण को देख नम हो जाती हैं। करण भी रोंदी सूरत लिए होता है..   

15:30 (IST)28 Nov 2019
सृष्टि समझाएगी प्रीता को

प्रीता, पृथ्वी से प्यार नहीं करती इस बात में तो किसी को भी कोई शक नहीं है लेकिन फिर भी हालात के आगे मजबूर होकर उसे शादी करनी पड़ रही है ऐसे में प्रीता की बहल सृष्टि उसे समझाएगी 

15:29 (IST)28 Nov 2019
प्रीता को पाने के लिए करण करेगा सारी हदें पार

पृथ्वी की लाइफ में प्रीता को शर्लिन बिलकुल नहीं चाहती। इधर प्रीता डिस्टर्ब है क्योंकि करण ने उसके साथ अच्छा नहीं किया। तो ऐसे में नाराजगी में प्रीता ने बड़ा फैसला ले लिया है। पृथ्वी से शादी कर के क्या प्रीता सुखी रह पाएगी? क्या करण ऐसा होने देगा? कहीं इस बार भी करण मंडप से प्रीता को उड़ा तो नहीं ले जाएगा?

14:11 (IST)28 Nov 2019
शादी रोकने आएगा करण

शो से एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रीता दुल्हन की तरह सजी दिख रही है। प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। ऐसे में प्रीता कहती सुनाई देती है कि उसे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। प्रीता की बहन कहती है कि दीदी आप ये ठीक नहींकर रही। क्या पता करण जीजू आ जाएं। इसके बाद प्रीता कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।