Kundali Bhagya : कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रीता करण और माहिरा को लेकर परेशान रहती है। प्रीता नहीं चाहती है कि करण और माहिरा एक दूसरे से मिलें और किसी भी तरह का मतलब न रखें। सृष्टि अपने दिमाग में कोई और गेम का प्लान कर रही है। वह समीर से मिलती है और करण की सगाई रोकने के लिए उसकी हेल्प करने के लिए बोलती है। आज के एपिसोड में देखना होगा कि क्या सृष्टि और प्रीता रोक पाएंगी माहिरा की सगाई?
कुंडली भाग्य के बीते दिन के एपिसोड में आपने देखा था कि करण इस बात को लेकर रोता है कि उसे सिर्फ इसलिए शादी करनी है क्योंकि प्रीता ने नोटिस भेजा था। वह खुद से बात करते हुए करते हुए बेहद टेंशन में रहता है। वह सोचता है कि अगर प्रीता ने लीगल नोटिस न भेजा होता तो मुझे माहिरा से शादी नहीं करनी पड़ती। सृष्टि और सनी आपस में इस बारे में डिसकस करते हैं कि प्रीता की सगाई में परेशानी पैदा करने में करण का हाथ हो सकता है।
सृष्टि यह कहती भी नजर आती हैं कि करण, प्रीता के लिए कितना रोमांटिक हाव-भाव दे रहा था। दूसरी ओर सृष्टी और सैमी एक-दूसरे बात कर रहे हैं। सृष्टि कहती है कि मुझे लगता है करण ने हीं आग लगाई है। आखिर वह क्यों चाहेंगे कि उनकी पत्नी की शादी किसी और से हो। कितना रोमांटिक लग रहा है यह सब सोच कर। सैमी भी इस पर हामी भरता है। इस सीरियल से संबंधित हर अपडेट के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।