Kundali Bhagya : शो कुंडली भाग्य में करण और प्रीता दूसरे की राहों से हटने की कोशिशें कर रहे हैं। करण माहिरा से और प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। लेकिन करण प्रीता से पृथ्वी की शादी नहीं होने देना चाहता। ऐसे में एक बार फिर से करण पृथ्वी के बेडरूम में पहुंच गया है। क्या इस बार भी पृथ्वी को करण किडनैप कर लेगा? पृथ्वी भी करण से यही सवाल करता है कि क्या तुम फिर से मेरी शादी तुड़वाने आए हो?
ऐसे में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण कहेगा -मैं पहले जैसी गलती नहीं करने वाला। तू खुद इस शादी से मना करेगा। करण पृथ्वी को समझाता है। लेकिन पृथ्वी मानने से इनकार करता है। पृथ्वी कहता है- ‘कहीं तुम फिर से हमारी शादी तुड़वानेतो नहीं आए, करण से पृथ्वी पूछता है कि अगर तू शादी तुड़वाने नहीं आया तो यहां क्या करने आया है।’
पृथ्वी कहता है मैं तुम्हारी बात क्यों मानूं। ऐसे में पृथ्वी के साथ करण कुछ ऐसा करेगा जिससे कि पृथ्वी खुद ही अपने पैर शादी से पीछे खींच लेगा ऐसे में करण एक बार फिर से जीत जाएगा और प्रीता की शादी तुड़वा देगा।
इधर, शर्लीन भी पृथ्वी पर फूटती दिखेगी कि वह प्रीता से शादी क्यों करने जा रहा है। ज्ञात हो पृथ्वी शर्लीन के होने वाले बच्चे का पिता है। फिर भी वह प्रीता से शादी करने जा रहा है।तो कहीं ये वही राज तो, नहीं जिसके बारे में बोल कर करण पृथ्वी को ब्लैकमेल करेगा?
https://www.youtube.com/watch?v=RZDVDj1j9BY
अब कहा जा रहा है कि शो में ट्विस्ट लाने के लिए हो सकता है कि प्रीता भी करण की शादी तुड़वाने के लिए जाए। करण और माहिरा की भी शादी नहीं हो पाएगी। शो कुंडली भाग्य में काफी कुछ मजेदार चीजें हो रही हैं।
कभी करण प्रीता को चोरी छिपे देख रहा है तो कभी उससे नफरत कर रहा है। करण खुद नहीं समझ पा रहा है कि वह क्या कर रहा है। पर शादी तुड़ाना फैंस के लिए पॉजिटिव साइन है कि करण अभी भी प्रीता से प्यार करता है, क्योंकि वह प्रीता को किसी और का होता नहीं देख सकता।
