Kundali Bhagya 25 March 2020 Preview Episode:टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है। प्रीता ने करण की बेरुखी से तंग आकर ये फैसला किया था कि अब चाहे जो हो जाए वो कभी भी लौटकर करण या उसके परिवार के पास नहीं जाएगी। माहिरा के खुलासे के बाद प्रीता का ये फैसला अब कमजोर होता हुआ दिख रहा है। दरअसल माहिरा ने इस बात का खुलासा किया था कि उसी ने करण के पिता को मारने की कोशिश की थी और वो करण को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है।

कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा के हल्दी समारोह की तैयारी लूथरा हाउस में शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर, प्रीता ने अपनी बहन सृष्टि के साथ मिलकर करण और उसके परिवार को बचाना का फैसला कर लिया है। सृष्टि इस बात से हैरान है कि प्रीता के साथ इतना गलत करने के बावजूद वो करण के परिवार को बचाना चाहती है। वहीं एक बार फिर ऋषभ और शर्लिन का सामना प्रीता से होता है। शर्लिन, प्रीता पर तंज कसते हुए कहती है कि उसे उसके द्वारा किए गए अपराधों के लिए जेल भेजा जाना चाहिए।

शर्लिन के इस व्यवहार से ऋषभ काफी ज्यादा गुस्सा होता है। वो अपनी पत्नी से कहता है कि वह हर समय प्रीता को निशाना न बनाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता करण और माहिरा की शादी रोक पाती है या नहीं। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा प्रीता के सामने महेश को मारने की कोशिश करती है। वह यह भी कहती है कि उसके और करण के बीच अगर किसी ने भी आने की कोशिश की तो उसे भारी पड़ेगा।

माहिरा कहती है कि कोई भी प्रीता की बातों पर विश्वास नहीं करेगा, भले ही वह लूथरा परिवार के सामने सच्चाई प्रकट करने की कोशिश करे। दूसरी ओर, शर्लिन और करीना ने सभी के बीच यह डर फैला दिया कि शायद माहिरा का अपहरण प्रीता ने कर लिया है। घर पहुंचने पर हालात और बदतर हो जाते हैं जब माहिरा कहती है कि प्रीता ने उसे मारने की कोशिश की।