Kundali Bhagya : शो कुंडली भाग्य में एक बार फिर से बहुत बड़ा रोमांचक मोड़ आ गया है। क्या प्रीता हमेशा हमेशा के लिए करण की जिंदगी से जाने वाली है और पृथ्वी को अपनाने वाली है? फैंस इस एपिसोड को बड़े ही ध्यान से देख रहे हैं। शो में इस वक्त चल रहा है प्रीता और पृथ्वी की शादी का सीक्वेंस।
इससे पहले भी दोनों की शादी होनी थी, लेकिन करण ने ऐसी चाल चली थी कि पृथ्वी ठगा सा रह गया और करण प्रीता को उसकी नाक के नीचे से चुरा कर ले गया था। तो क्या करण इस बार भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है? करण की बॉडी लैंग्वेज से तो ऐसा ही लगता है कि वह अपना अगला कदम कुछ ऐसे ही उठाने जा रहा है।
एक तरह करण की सगाई माहिरा से होने जा रही है। दूसरी तरफ प्रीता दुल्हन बन कर मंडप पर जाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में करण का दिल नहीं लग रहा। करण का भाई ऋषभ करण की बेचैनी को भांप लेता है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण को ऋषभ झंझोरता दिखेगा कि वह अपनी और प्रीता की लाइफ के साथ गलत कर रहा है। इसके बाद अब क्या होगा:-

Highlights
करण, प्रीता से प्यार नहीं करता ऐसा वो अक्सर कहता रहता है लेकिन फिर भी वो प्रीता की शादी तुड़वाने आता है और पृथ्वी का कॉलर पकड़कर उसे धमकाता है जिसे देखकर ये साफ पता चलता है कि हो न हो अभी भी उसके दिल में प्रीता के लिए काफी प्यार है।
प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। ऐसे में प्रीता कहती सुनाई देती है कि उसे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। प्रीता की बहन कहती है कि दीदी आप ये ठीक नहींकर रही। क्या पता करण जीजू आ जाएं। इसके बाद प्रीता कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
एकबार फिर पृथ्वी के हाथ मायूसी लगने वाली है ऐसे में वो प्रीता और करण को इतनी आसानी से माफ नहीं करने वाला है और अपना विकराल रूप दिखा सकता है।
शो से एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रीता दुल्हन की तरह सजी दिख रही है। प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। ऐसे में प्रीता कहती सुनाई देती है कि उसे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। प्रीता की बहन कहती है कि दीदी आप ये ठीक नहींकर रही। क्या पता करण जीजू आ जाएं। इसके बाद प्रीता कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
शादी से भाग जाएगा करण? करण की शादी माहिरा से होनी है। दूसरी तरफ माहिरा हवा में है कि उसकी शादी कऱण से होनी है। लेकिन वह तब 7वें आसमान से नीचे गिरेगी जब करण शादी से इनकार कर देगा। क्योंकि दिखाई दे रहा है कि कऱण का मन तो अभी भी प्रीता में ही लगा है।
पिछली बार भी पृथ्वी को लास्ट मोमेंट पर प्रीता याद आई थी। इसके बाद वह गुस्से में प्रीता के घर गया था और पृथ्वी को किडनैप कर कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद दूल्हे की शेरवानी पहन कर करण खुद मंडप पर प्रीता के साथ बैठ गया था। अब इस बार भी फिर कुछ ऐसा हो सकता है जिससे कि दर्शक या तो हैरान होंगे या तो पेट पकड़ कर हसेंगे और करण के प्यार पर न्योछावर होंगे। जो भी है आखिरकार करण प्रीता को कैसे किसी और की होते देख सकता है क्योंकि वह उससे प्यार करता है। हालांकि करण का रवैया बिलकुलभी अच्छा नहीं है। फिर भी वह प्रीता से प्यार करता है।
शो में करण पृथ्वी से खार खाए बैठा है क्योंकि पृथ्वी लगातार करण को परेशान कर रहा है। चिढ़ाते हुए कह रहा है कि अब वह प्रीता जी से शादी करेगा। करण का खून इन बातों को सुन कर जल रहा है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि पृथ्वी के हाथों में कुछ नहीं लगने वाला। पृथ्वी इस बार भी खाली हाथ बारात वापस लेकर जा सकता है।