Kundali Bhagya 14 Jan 2020, Preview Episode: कुंडली भाग्य के आज यानी 14 जनवरी के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता दादी के चोट का इलाज करने के लिए दवा लेने स्टोर रूम जा रही है तभी पीछे से करण भी दवा का बॉक्स तलाशने में उसकी मदद करने पहुंच जाता है। वह प्रीता से पूछता है कि तमाम खरी खोटी सुनाए जाने के बाद वह फिर क्यों आ गई।

प्रीता करण के सवाल का जवाब देते हुए कहती है कि भाग्य इसी घर के साथ है। इधर, राखी काफी रात हो जाने के कारण प्रीता को अकेले घर जाने से रोकती है। करण को मौका मिलता है और वह प्रीता को घर छोड़ने के लिए कहता है। क्या एक बार फिर करण और प्रीता इस तरह करीब आ रहे हैं। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए

इससे पहले आपने 13 जनवरी के एपिसोड में देखा कि जैसे ही करण प्रीता को लाने के लिए घर से निकलने लगता है, तभी प्रीता आ जाती है और करण से टकरा जाती है। प्रीता टकरा कर करण की बांहों में गिरती है। तभी माहिरा की नजर इस रोमांटिक सीन पर पड़ जाती है और उसको बुरा लगता है।

शो कुंडली भाग्य एक ​बार फिर रोचक मोड़ पर आ गया है। शो में प्रीता के दुश्मन और ताकतवर हो रहे हैं। प्रीता अलग पड़ रही है हालांकि वह अपनी अलग टीम बना रही है। अब शर्लिन के साथ माहिरा और करीना बुआ भी साथ आ गए हैं। शर्लिन अब प्रीता को करण से दूर करने के लिए चाल चल रही है।

जबकि इन तीनों में आपस में भी कोई खास बॉन्डिंग नहीं है। तीनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगी रहती हैं, लेकिन जब बात प्रीता को लाइन से हटाने की बात आती है तो तीनों एक साथ ही दिखते हैं। पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि शर्लिन, माहिरा को बताती है कि दादी और राखी तो प्रीता का ही पक्ष लेगी।