kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की शादी संपन्न होने वाली है। लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं है क्योंकि प्रीता को तो पता ही नहीं कि उसकी शादी पृथ्वी से हो रही है या फिर करण से। करण पृथ्वी को बेहोश कर के खुद सहरा पहन मंडप में आ पहुंचता है। प्रीता और करण एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और फिर करण प्रीता की मांग भरता है। प्रीता चुप है क्योंकि वह उम्मीदें खो चुकी है और मां की खुशी के लिए शादी कर रही है।
अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी पूरी होने के बाद प्रीता की मां दूल्हे से कहेगी ‘बेटा अब तो शादी पूरी हो चुकी है, अब उतार दो सहरा हम तुम्हारा चेहर देखना चाहते हैं।’ ऐसे में करण दुविधा में पड़ जाएगा। वह सोचेगा कि क्या उसे सच बता देना चाहिए। इसके बाद वह फैसला लेगा कि अब उसे ये नकाब उतार देना चाहिए।
इस बीच प्रीता सोच में पड़ जाएगी कि आखिर पृथ्वी का रवैया ऐसा क्यों है वह क्यों अपना चेहरा छिपा रहा है। लेकिन जब सबके सामने सच्चाई आएगी तो प्रीता और उसकी मां देखती ही रह जाएंगी। करण इस बीच अपने चेहरे से सहरा उठाएगा और प्रीता को मिसेस प्रीता करण लूथरा कहकर पुकारेगा। प्रीता पहले करण को देख कर खुश होजाएगी। फिर बाद में वह कहने लगेगी की ये शादी एक धोखा है।
https://www.youtube.com/watch?v=a9S8FbP9QmQ
प्रीता के घर वाले उसे समझाएंगे कि अब कुछ नहीं हो सकता शादी हो चुकी है। वहीं करण प्रीता से कहता नजर आएगा कि ‘मैंने पहले कभी नहीं कहा लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’ प्रीता का दिल खुश हो जाएगा लेकिन वह करण के सामने प्रेटेंड करेगी किवह उससे नाराज है।
इधर शर्लिन अपनी चालों से बाज नहीं आएगी। फिर वह एक गेम खेलेगी जिसमें वह प्रीता को फंसाने की साजिश रचेगी। शर्लिन को लगेगा कि उसके सिर से प्रीता नाम की मुसीबत हट गई है। लेकिन वह ये नहीं जानती कि अब वह भी लूथरा परिवार की बहू बन गई है।
