‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि तनु, मिताली से कहती है कि उसकी अब अभि से शादी होने वाली है तो उसे अब उसके लिए काम करना पड़ेगा। वो मिताली और उसकी मम्मी दोनों को अपने काम पकड़ा देती है। मिताली कहती है कि अभी तक उसके हाथों में अभि के नाम की अंगूठी नहीं आई है और वो अभी से उन्हें अपनी उंगली पर नचा रही है। वो कहती है कि जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती वो उसकी कोई बात नहीं मानने वाली है। प्रज्ञा अपने घर पर सरला से कहती है कि डॉक्टर ने उसे कहा है कि अभि को अब कोई खतरा नहीं है और अब उसे धीरे धीरे सारी बातें याद आ जायेंगी। वो कहती है कि इसके लिए उसे अभि को हर वो जगह ले जाना पड़ेगा ताकि उसे उसके पास्ट को याद दिलाने में आसानी होगी। वो कहती है कि वो उसके कॉन्सर्ट, कुमकुम भाग्य ऑफिस और साथ ही वहां ले जाएगी जहां उसने उसे प्रपोज किया था। प्रज्ञा कहती है कि वो ये सोच कर ही काफी खुश है। सरला को ये सुन कर रोते हुए देखकर प्रज्ञा उससे पूछती है। सरला कहती है कि दादी का फोन आया था और उन्होंने कहा है कि अभि की तनु के साथ आज संगीत है। वो कहती हैं कि ऐसा नहीं हो कि अभि की याद्दाश्त वापस आते आते काफी देर हो जाए। दासी, दादी से कहती है कि वे जब संगीत अटैंड करना नहीं चाह रहे हैं तो वे इस फंक्शन को रोक भी तो सकते हैं। दादी कहती है कि उसके पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं है। साथ ही वो प्रज्ञा का दुख अब वो नहीं देख सकती है। दादी कहती है कि प्रज्ञा कल कितनी खुश थी और आज वो किस मुंह से प्रज्ञा को अभि के संगीत के बारे में बताएगी।

प्रज्ञा कहती है कि ये जरुर तनु और आलिया का ही प्लान होगा कि आज ही के दिन ही अभि की संगीत फंक्शन करवा दें ताकि वो चाह कर भी अभि की याद्दाश्त वापस ना ला पाए। अभि, अपने संगीत फंक्शन के लिए तैयार होता है लेकिन उसे किसी भी कॉस्ट्युम में संतुष्टि नहीं मिलती है। कुछ सोच कर वो प्रज्ञा को फोन करता है। वो उसे अपने घर पर बुलाता है। प्रज्ञा, अभि के घर पर जाती है। सरला, भगवान से प्रार्थना करती है कि वो अपना आशीर्वाद उस पर बनाए रखे।

प्रज्ञा जिस कैब में जाती है उसमें प्रज्ञा को किडनैप हो जाता है। घर पर अभि उसका इंतजार करता रहता है। वो आलिया से पूछता है कि प्रज्ञा अभी तक आई नहीं है। तनु अपने कमरे से तैयार होकर आती है। आलिया उसकी तारीफ करती है। दूसरी तरफ प्रज्ञा के किडनैपर उसे एक अंधेरे कमरे में ले जाकर रख देते हैं। वे कहते हैं वो बहुत अकड़ रही है तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगी।

Read Also: कुमकुम भाग्य 26 दिसंबर फुल एपिसोड: आलिया ने तनु और अभि की संगीत सेरेमनी के लिए अभि को मनाया