‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि प्रज्ञा, अभि को घर ले जाती है। ड्रंक होने की वजह से अभि कार में काफी ड्रामे करता रहता है। वो कहता है कि वो जब उसके साथ होती है तो उसके साथ सब अच्छा होता है। वो प्रज्ञा से कहता है कि वो रात मे उसके साथ कमरे में मस्ती कर रहा था औऱ उसे कुछ याद नहीं आ रहा है। प्रज्ञा सोचती है कि इसका मतलब है कि तनु की जगह उसे वो याद आ रही थी। तनु, इंस्पेक्टर से फोन मांग कर आलिया को फोन करती है। वो उसे बताती है कि वो पता नहीं कैसे जेल में पहुंची वो उससे जल्दी आकर अपनी बेल करवाने को कहती है। आलिया उल्टा उस पर चिल्लाती है कि वो कोई एक काम भी ढ़ंग से नहीं कर सकती है। आलिया पहली तो उसकी हेल्प करने को मना करती है लेकिन तनु के रोने पर आलिया उसकी एक बार हेल्प करने को मान जाती है। वो कहती है कि अगली बार से उसने बेवकूफी की तो वो हेल्प नहीं करेगी। अभि, प्रज्ञा के गोद में सिर रख कर सो जाता है। प्रज्ञा लोरी गाकर उसे सुला देती है। प्रज्ञा अभि के सिर पर किस करने वाली होती है कि तभी अभि की नींद खुल जाती है। इधर दादी, सरला को फोन करके बताती है कि प्रज्ञा, अभि को साथ में घर लेकर आ रही है। सरला ये सुन कर खुश हो जाती है। दादी को इस बात की परेशानी होती है कि अभि नशे में है और ऐसे में प्रज्ञा अकेले उसे कैसे सम्हाल पाएगी। इधर रास्ते में अभि को भूख लगती है, प्रज्ञा कार एक ढ़ाबे पर रुकवा कर अभि को खाना खिलाती है। अभि उससे पूछता है कि वो चश्मा क्यों पहनती है। प्रज्ञा कहती है कि उसकी नजर कमजोर है इसलिए वो चश्मा पहनती है। अभि कहता है कि वो अपनी आंखों में कुछ छुपाना चाहती है इसलियो वो चश्मा पहनती है। ये कहकर अभि उसका चश्मा उतारकर खुद पहन लेता है और उसकी आंखों में देख कर कहता है कि उसकी आंखों में एक गहरा राज छुपा है, वो किसी से प्यार करती है और उसका नाम बताना नहीं चाहती है।

वो उसकी आंखों में झांक कर कहता है कि उसकी पलकों में उसका खुद का चेहरा दिख रहा है कहीं उसकी नजर में वो ही तो नहीं है। अभि, उससे पूछता है कि अगर उसका कोई बच्चा होता है तो वो उसका क्या नाम रखेगी। वो बताती है कि वो उसका नाम अभिज्ञा रखेगी। प्रज्ञा कहती है कि दो लोगों को मिलाकर ये नाम रखा गया है इसलिए उन्होंने ये नाम अब से पहले कभी नहीं सुना है। ढ़ाबे पर कोई अभि से मिलने आता है वो प्रज्ञा से भाभी कहकर संबोधित करता है। अभि उन्हें देखकर चौंक जाता है।

इधर आलिया अपनी फ्रेंड तनु को जेल से छुड़वाने आती है। वहां उसे पूरब मिलता है वो उसे कहता है कि ये उसी का प्लान होगा। वो कहता है कि तनु की जगह अगर वो जेल के अंदर होती तो ज्यादा अच्छा होता। अभि हंसते हुए प्रज्ञा से कहता है कि वे उसे तनु समझ कर भाभी कह रहे थे।

Read Also: कुमकुम भाग्य 22 दिसंबर फुल एपिसोड: प्रज्ञा, और पूरब ने अभि की कराई जेल से रिहाई, तनु को जेल में ही छोड़ा