‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि तनु, अभि की ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिला देती है और उसके साथ ड्रिंक पीती है। अभि उससे पूछता है कि उसे ड्रिंक में कुछ अजीब लग रहा है। उसे तनु का बिहंवियर भी अजीब लगता है। तनु उसे कहती है कि वो बोरिंग हो रहा है तो उसे साथ में म्युजिक पर डांस करना चाहिए। इधर पूरब और प्रज्ञा की गाड़ी रास्ते में ही खराब हो जाती है। देर होने से प्रज्ञा और भी परेशान हो जाती है। पूरब कहता है कि वो तनु को जीतने नहीं देगा। घर पर मिताली, आलिया से कहती है कि प्रज्ञा वहां पहुंच कर वो तनु के प्लान पर पानी फेर देगी। आलिया कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि उसने और तनु ने सब पहले से ही सेट कर रखा है। दूसरी तरफ होटेल में तनु, अभि के साथ डांस करती है, लेकिन अभि को कुछ भी होश नहीं रहता है। वो अभि को सिड्यूस करने की कोशिश करती है। पूरब, प्रज्ञा से कहता है कि सब कुछ कंट्रोल में है तो उसे ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। वो कहता है कि अभि को कोई नुक्सान नहीं होगा क्योंकि वो वहां बिल्कुल सेफ है। इधर होटेल में पुलिस की रेड पड़ जाती है। अभि को तनु में प्रज्ञा का चेहरा नजर आता है। पुलिस उनका दरवाजा तोड़ देती है। तनु, मैनेजर से कहती है कि उसने कहा था कि उन्हें कोई डिस्टर्ब ना करे। पुलिस, तनु से कहती है कि यहां का माजरा क्या है और वे यहां क्या कर रहे हैं।
तनु कहती है कि वे यहां सेलिब्रेट कर रहे थे। पुलिस कहती है कि उन दोनों को पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा। तनु उन पर नाराज होती है और कहती है कि वो एक सुपरमॉडल है वो उसका प्रोफाईल भी चेक कर सकते हैं। अभि ओवरड्रंक रहता है और वो पुलिस की गिरफ्त में एंजॉय करता है। तनु उनसे कहती है कि वो अभि की बीवी है और वो ऐसी लड़की नहीं है जैसा वे समझ रहे हैं। पुलिस उसकी कोई बात नहीं सुनती है। पुलिस उसे बताती है कि पूरब खन्ना के कहने पर वे उन्हें अरेस्ट करने आए हैं। तनु को अफसोस होता है कि उसने पूरब को अपने बारे में बताया ही क्यों। पुलिस उनकी कोई बात नहीं सुनती है और उन दोनों को पुलिस स्टेशन लेकर जाती है। पुलिस की वैन में जाते सेमय वे मीडिया के कैमरों से भी नहीं बच पाते हैं। पूरब औऱ प्रज्ञा, होटेल पहुंच जाते हैं। वे वहां मीडिया को देखकर चौंक जाते हैं। पूरब कहता है कि वो अभि को पुलिस के चंगुल से बचा लेगा।
आलिया, तनु का फोन नहीं आने पर वो उसे फोन करना चाहती है लेकिन वो फिर उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहती है। मैनेजर, पूरब को कहता है कि सेलिब्रिटी के आने से उनके होटेल की रेपोटेशन बढ़ती है लेकिन रॉकस्टार अभि ने आकर उनके होटेल की रेपोटेशन खराब की है। प्रज्ञा, पूरब पर नाराज होती है कि उसने अपने दोस्त की बेइज्जती कराई है।
Read Also: कुमकुम भाग्य 20 दिसंबर फुल एपिसोड: प्रज्ञा और पूरब, आलिया और तनु का प्लान फेल करने पहुंचे होटल