‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि प्रज्ञा, दादी के लिए खाना बनाने जाती है लेकिन तभी मिताली के हाथ में खाना देखकर दासी और प्रज्ञा उसे पूछती हैं कि वो ये हेल्दी खाना किसके लिए लेकर जा रही है। मिताली कहती है कि वो आलिया के लिए खाना लेकर जा रही है। आलिया उसे नीचे बात करते देखकर अपने लिए खाना ऊपर लेकर आने को कहती है। उधर अभि और तनु होटेल में पहुंचते हैं। अभि कहता है कि वो काफी थक गया है और उसे सुबह में स्लिपर की एड नीकर पड़ेगी। बल्कि उसे तो किसी एनर्जी ड्रिंक की एड करनी चाहिए थी। इस पर तनु नाराज होते हुए कहती है कि उसने उसे खाना के लिए भी नहीं पूछा। अभि उसे कहता है कि वो नीचे चल कर खाना खा लेंगे। इस पर तनु कहती है कि उसे फॉर्मल होने की जरुरत नहीं है वो कमरे में ही खाना मंगवा लेगी। प्रज्ञा, दादी से परमीशन लेकर अपने घर के निकलती है। दासी उसे छेड़ते हुए कहती है कि वो जाते समय टॉकटाईम लेती जाए वरना अभि से बात अधूरी रह जाएगी। तभी वहां पूरब आता है वो बताता है कि तनु ने चालाकी से अपने और अभि के लिए एक ही कमरा बुक किया है और दोनों वहीं रुके हैं। वो कहता है कि अभि का कोई एड शूट नहीं है। तनु वहां अपना काम करने गई है ताकि अभि से कोई गलती हो जाए और वो उससे शादी कर ले। दासी, पूरब को अभि को फोन करने के लिए कहती है और दादी की तबीयत खराब का बहाना बनाकर अभि को बुलाने को कहती है। पूरब, अभि को फोन लगाता है लेकिन उसका फोन तनु उठाकर कहती है कि अभि नहा रहा है लेकिन वो कहेगा तो वो बाथरुम में जाकर फोन दे देगी। पूरब उसे वॉर्न करता है कि वो ऐसा वैसा कुछ नहीं कर सकती है। तनु कहती है कि वो जब मुंबई आएगी तो वो अभि से शादी करेगी तो वो उसकी तैयारी कर लें। वो कहती है कि अब वो जब सचमुच में अभि के बच्चे की मां बनने वाली है तो इस बार तो अभि उससे शादी करके ही रहेगा।
पूरब, दादी को बताता है कि उनकी तबीयत खराब करना भी तनु की एक चाल थी। दादी को याद आता है कि तनु ने रात में उसे दूध पिलाया था उस वक्त ही उसने कुछ गलत किया होगा। पूरब, प्रज्ञा से कहता है कि उसे इसी समय लोनावला जाना पड़ेगा। दोनों उनके पास जाने को होते हैं। आलिया उन्हें बीच में ही रोककर कहती है कि उसे अब परमानेंटली इस घर से जाना पड़ेगा। आलिया कहती है कि उसने जानबूझ कर ये प्लान बनाया है ताकि वो उससे दूर हो सके। होटेल में तनु, अभि से कहती है कि आज उसकी फर्स्ट नाईट है इसलिए वो चाहती है कि कुछ स्पेशल किया जाए। इधर प्रज्ञा, अभि को कॉल करती है लेकिन वो समझ जाती है कि तनु ने जानबूझ कर उनका फोन साईलेंट कर रखा है। पूरब अपनी फ्रेंड को कॉल करता है जो उस होटेल में काम करती है। वो उसे बोलता है कि वो अभि के रुम में जाकर उन दोनों को थोड़ा डिस्ट्रैक्ट करे ताकि उन्हें वहां पहुंचने का समय मिल जाए।
सरला, दादी को फोन करके प्रज्ञा के बारे में पूछती है। दादी उन्हें अभि और तनु के बारे में बताती हैं कि प्रज्ञा उनके ही पास गई है। अभि कमरे में सोना चाहता है लेकिन तनु उसे रोक देती है कि अभी उन दोनों को ड्रिंक भी करनी है और डांस भी करना है। अभि को तनु का बिहेवियर काफी अजीब लगता है।