‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि अभि की दादी की तबीयत खराब हो जाती है। डॉक्टर उनका चेकअप करके बताती है कि उनको रेस्ट की जरुरत है। बाद में दादी, प्रज्ञा से कहती है कि वो अब आ गई है तो उन्हे अब ठीक लग रहा है और अब वो जल्दी ही ठीक हो जायेंगी। आलिया उन्हें बताती है कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अभि को एड कैंसल करना पड़ जाएगा। वो कहती है कि पिछले बार भी उन्होंने एड कैंसल किया जिस वजह से प्रोड्यूसर को नुक्सान झेलना पड़ा और इस बार भी ऐसा हुआ तो सब गड़बड़ हो जाएगा। दादी, अभि को जाने को कहती है। आलिया, तनु को भी अभि के साथ जाने को कहती है क्योंकि अभि का एड उसी के साथ है। अभि, प्रज्ञा से कहता है कि उसके बिना उसका कोई काम नहीं हो पाएगा तो उसे भी साथ में चलना होगा। प्रज्ञा कहती है कि वो दादी का खयाल रखने के लिए घर पर ही रुकेगी। अभि फिर उसे अपनी पैकिंग में मदद करने को कहता है। प्रज्ञा, अभि के कमरे में उसकी पैकिंग में मदद करती है। अभि, बैग से सारे पैक किए कपड़े अनपैक कर देता है। ये सब देखकर प्रज्ञा गुस्से में वहां से जाने वाली होती है लेकिन अभि कहता है कि वो ऐसा करके उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता है। वो कहता है क वो 24 घंटे उसके साथ नहीं रहने वाली है तो वो चाहता है कि वो उसके साथ ज्यादा समय बिताए। अभि कहता है कि उसे ये बैग पसंद नहीं है तो वो कोई दूसरे बैग में अपना सामान पैक करना चाहता है। प्रज्ञा उसकी दूसरी बैग ढ़ूंढ़ने में मदद करती है।
स्टोर रुम से वो आलमीरा के उपर से बैग निकाल कर देती है लेकिन इसी दौरान वो अभि के साथ नीचे गिर जाती है। तनु कमरे के बाहर से अभि और प्रज्ञा दोनों को रोमांस करते हुए देख लेती है। वो कहती है कि वो जितना चाहे अभि के साथ रोमांस कर ले लेकिन जब वो अभि के साथ रोमांस करेगी तब वो देखती ही रह जाएगी। वो अभि को वहां से चलने के लिए कहती है। प्रज्ञा, अभि का कमरा ठीक करते समय उसके कमरे में मंगलसूत्र देखती है वो उसे देखकर सोचती है कि वो मंगलसूत्र उसे हमेशा उन दोनों के साथ की याद दिलाएगा।
अभि के जाते समय प्रज्ञा उसे कहती है कि उसने सारा सामान अरेंज करके उसके बैग में रख दिया है। अभि कहता है कि लेकिन वो तो उसके साथ नहीं रहेगी। आलिया उसे कहती है कि वो सेक्रेटरी की इतनी भी आदत ना लगाए कि उसे अपनी हनीमून पर भी लेकर चले जाए। तनु, अभि को खींच कर वहां से लेकर चली जाती है। दादी, प्रज्ञा और दासी से कहती है कि अभि एकदम पागल है। वो ये कह सकता है कि वो प्रज्ञा के बिना रह नहीं सकता है लेकिन ये नहीं कह सकता है कि वो उससे प्यार करता है। दादी कहती है कि वो तनु को अभि के साथ भेज कर पछता रही हैं। प्रज्ञा कहती है कि अभि पर उन्हें भरोसा करना चाहिए वो कभी कोई गलत नहीं करेंगे। रास्ते में तनु, अभि से कहती है कि वो उसके साथ इतने दिनों बाद बाहर आकर काफी खुश है। अभि कहता है कि वो समझ नहीं पा रहा है कि वो अकेले होटेल में कैसे सोएगा। उसे प्रज्ञा के बिना नींद नहीं आती है। तनु उस पर नाराज होती है। अभि को जुकाम हो जाता है, इनहेलर ढूढ़ने के लिए वो प्रज्ञा को फोन करता है। प्रज्ञा बताती है कि वो उसके बैग में ही रखा है लेकिन अभि कहता है कि वो उसे मिल नहीं रही है, इसी वजह सो वो उसे भी साथ चलने को कह रहा था। वो प्रज्ञा को उसी वक्त लोनावला आने को कहता है। दासी उसे कहती है कि वो जब लंबी छुट्टियों पर जाएगा तो प्रज्ञा को लेकर जाए।