Kumkum Bhagya 25 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ पर आ चुकी है। जहां एक ओर दर्शकों को प्रज्ञा और अभि के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ रणबीर और प्राची के प्यार ने भी तेजी पकड़ ली है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची आर्यन को उस लड़के का अनुसरण करने के लिए कहती है जो माया के साथ है। आर्यन प्राची को बताता है कि कैसे उनकी योजना में मदद मिलेगी।

वहीं प्राची ने आर्यन को उस लड़के के जीवन के बारे में और पता लगाने के लिए कहा जो माया के साथ है। प्राची को कहीं न कहीं इस बात पर शक है कि हो न हो माया कुछ न कुछ ऐसा छुपा रही है जो रणबीर को उसके जाल से बचा सकता है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्राची अपने प्यार रणबीर को माया के जाल से बचा पाती है कि नही। इस दौरान प्राची को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रणबीर फिलहाल उससे दूर है और उसकी मां प्रज्ञा इन सबसे बेखबर है।

वहीं अगर कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि माया रणबीर और प्राची से पूछती है कि क्या वे एक-दूसरे के प्यार में हैं। प्राची और रणबीर स्वीकार करते हैं कि वे एक-दूसरे के प्यार में हैं लेकिन माया इसके बारे में जानने वाली पहली व्यक्ति है। माया, रणबीर-प्राची को एकसाथ देखकर जलभुन जाती है।

दूसरी तरफ रणबीर की मां और दादी यह जानने के लिए मॉल में हैं कि वह माया से कैसे छुटकारा पाती हैं। इस दौरान उन्होंने रणबीर को ये कहते हुए सुना कि वो प्राची से प्यार करता है। रणबीर की मां और दादी प्राची के परिवार को फोन करते हैं और उसे सूचित करते हैं कि रणबीर प्राची के प्यार में है। अभि और प्रज्ञा की अगर बात करें तो दोनों से एक-दूसरे की जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही है दोनों एक दूसरे की तस्वीरों को देखते हैं और भावुक हो जाते हैं।