Kumkum Bhagya 24 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ पर आ चुकी है। जहां एक ओर पहले ऐसा लग रहा था कि रणबीर और प्राची के बीच फैंस को जबरदस्त लव एंगल देखने को मिलने वाला है लेकिन इसपर उस वक़्त विराम लग गया जब प्राची ने साफ-साफ कह दिया कि वो रणबीर से प्यार नही करती है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि रणबीर माया से अपने दिल की बात कहता है।

रणबीर माया से कहता है कि वह उसे पहले यह बताना चाहता था लेकिन सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वह उसे कुछ भी नहीं बता सका। रणबीर कहता है कि वो प्राची से बेहद प्यार करता है और उसके बिना नहीं जी सकता। भावुक मन से रणबीर माया से कहता है कि प्राची के बिना जीना जीते जी मौत के समान है और वह माया से शादी नहीं कर सकता क्योंकि तब वे तीनों खुश नहीं होंगे। इस दौरान रणबीर की मां और दादी काउंटर के पीछे खड़े होते हैं और रणबीर की सारी बातों को सुन लेते हैं।

अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणबीर का परिवार प्राची के साथ उसके रिश्ते को स्वीकार करता है या नहीं। वहीं अगर कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर माया के परिवार को यह महसूस कराने की कोशिश करता है कि वह प्राची से प्यार करता है। माया के पिता का कहना है कि वह रणबीर को सबक सिखाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा है।

रणबीर कपड़ों की तलाश में एक तरफ चला जाता है और सेल्सगर्ल के साथ छेड़खानी करने लगता है। प्राची को जलन होती है और वह रणबीर को एक तरफ ले जाती है। जब रणबीर माया को देखते हुए नोटिस करता है, तो वह प्राची को उसके करीब आने के लिए कहता है। जब माया प्राची और रणबीर को एक साथ देखती है, तो वह अपनी मां से शादी को कैंसिल करने के लिए कहती है। माया प्राची और रणबीर को अपने रिश्ते के बारे में बताने का फैसला करती है।