कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) के आज के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि रणबीर रिया को लेकर बैंक जाता है। इस बीच बैंक रॉबरी के लिये कुछ गुंडे बैंक में घुस जाते हैं। उसी वक्त रणबीर को एक जरूरी कागज देने के लिये प्राची भी वहां पहुंच जाती है जिसके बाद रणबीर किसी तरह प्राची को गुंडों से बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देगा। लेकिन मुसीबत तब खड़ी हो जायेगी जब बैंक में घुसे गुंडों के कब्जे में रिया आ जायेगी और गुंडे रिया पर बंदूक टिका देंगे।
इसके बाद रणबीर अपनी जान पर खेल कर रिया को बचाने के लिये आगे बढ़ना चाहेगा। इसके बाद प्राची उसे गुंडों के बीच अकेले जाने से रोकती दिखेगी और खुद साथ में गुंडों से लोहा लेने की जिद पकड़ लेगी। आज के एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्राची रणबीर के साथ मिलकर गुंडों से रिया की जान बचा पायेगी। वहीं इससे पहले दिखाया गया था कि रिया हर संभव कोशिश कर रही है रणबीर को किसी तरह प्राची से अलग कर दिया जाये।
कहीं ना कहीं रिया ऐसा कर पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है। लेकिन रिया को ऐसा लगता है कि रणबीर अब उससे प्यार करता है। जिस वजह से उसने अभी प्राची की डांट लगा दी थी। दरअसल शो में हाल ही में दिखाया गया था कि रणबीर और रिया केबिन में बात कर रहे होते हैं और अचानक से प्राची वहां केबिन में बिना खटखटाये आ जाती है। इस बात से रिया काफी आग बबूला हो जाती है लेकिन रिया प्राची से कुछ भी कहे उससे पहले रणबीर प्राची को डांट देता है।
इसे देख कर रिया बहुत खुश होती है और ये बात वो अपनी बेस्ट फ्रेंड को भी बताती है। उसे लग रहा है कि प्राची को रणबीर ने इसलिये डांटा है, क्योंकि प्राची उसकी और रणबीर की पर्सनल बातों के बीच में आ गई थी। लेकिन इसके बिल्कुल उलट रणबीर ने रिया को प्राची पर गुस्सा होते देख, उसके कुछ कहने से पहले खुद ही प्राची को डांट दिया, क्योंकि रणबीर को ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है कि उसके अलावा कोई और प्राची से कुछ भी कहे।